नमस्कार दोस्तों, आज हम बात करने वाले हैं देश में कोरोनावायरस के कारण कितने लोगों की जान जा चुकी है? और बीते 24 घंटे में कितने केस सामने आ चुके हैं। जी हां दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बता दे की भारत में एक बार फिर कोरोना महामारी तेजी पकड़ ली है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़े के मुताबिक बुधवार 27 दिसंबर 2023 को भारत में 1 दिन में कोरोना के 529 नए मामले सामने आए हैं। जिससे कुल एक्टिव मामलों की संख्या 4093 हो गई है, और अब तक तीन लोगों की मृत्यु हो चुकी है दो लोगों की जान कर्नाटक में गई है और एक युवक की गुजरात में गई है।
India Covid Update News in Hindi
आपकी जानकारी के लिए बता दे की इस बीच कर्नाटक सरकार ने कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच एक नई एडवाइजरी जारी की है। जिस मरीज को कोरोनावायरस होता है उसे अपने घर के अंदर 7 दिनों तक यानि आइसोलेशन में रहना होगा। यही नहीं उनके संपर्क में आये लोगों की भी जांच की जाएगी, ताकि संक्रमण को रोकने के लिए कदम उठाए जा सके।
देश में कोरोना के नए वेरिएंट JN.1 की क्या स्थिति? अब तक कितने लोगों की गई जान?
अभी जो बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है और जो चिंता का विषय बना हुआ है उसके मुताबिक कोरोना का नया सब वेरिएंट JN.1 भी तेजी से फैलता जा रहा है। इस वेरिएंट ने देश के सात राज्यों में अपने पांव पसार लिए है और नए वेरिएंट से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 83 हो गई है। सरकार भी अलर्ट मोड में आ चुकी है।
इन इन राज्यों में इतने मामले?
अभी जो ताजा आंकड़े निकल कर सामने आ रहे हैं उसके मुताबिक कोरोना का नया सब वेरिएंट JN.1 का सबसे ज्यादा प्रभाव गुजरात में देखने को मिल रहा है, गुजरात में अब तक 34 मामले सामने आ चुके हैं। इसके अलावा गोवा से 18, कर्नाटक से 8, महाराष्ट्र से 7, केरल और राजस्थान से 5-5, तमिलनाडु से 4 और तेलंगाना से 2 पॉजिटिव केस मिले हैं।
केरल राज्य में सबसे अधिक स्थिति खराब
लेकिन आपको बता दे की सबसे ज्यादा खराब स्थिति केरल में बनी हुई है, यहां पिछले 24 घंटे में 500 से अधिक मामले सामने आ चुके हैं जिसे सरकार की चिंता को बढ़ा दिया है। लेकिन अच्छी बात यह है कि केरल राज्य में रिकवरी रेट काफी अधिक है। एक दिन में 495 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं। आप सभी से अनुरोध है कि मास्क और सैनिटाइजर का इस्तेमाल करें, और अपने घर परिवार को सुरक्षित रखें।