Home सुर्खियां India Coronavirus (COVID-19) Live Update: 24 घंटे में 103 लोगों की हुई...

India Coronavirus (COVID-19) Live Update: 24 घंटे में 103 लोगों की हुई मौत

Total Corona Cases In India: भारत में कोरोना वायरस के मामले बहुत तेजी से बढ़ रहे हैं, 24 घंटे में 3,390 नए कोरोनावायरस संक्रमित मामले सामने आए हैं, वही आपको बता दे कि कोविड-19 के भारत में कुल मामले 56 हजार से अधिक हो चुके हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से मिले आंकड़ों के मुताबिक और आरोग्य सेतु एप्लीकेशन द्वारा दिए गए आंकड़ों के मुताबिक भारत में कोरोना वायरस के कुल मामले 56342 हो चुके हैं। इनमें से 37916 लोगों का अस्पताल में इलाज जारी है। इसके अलावा कोरोनावायरस से 16540 लोग ठीक हो चुके हैं, जबकि 1,886  लोगों को कोरोना वायरस के चलते अपनी जान गवानी पड़ी है। भारत के क्रोना वायरस रिकवरी रेट की बात करें तो फिलहाल देश में रिकवरी रेट 29.35 प्रतिशत है। कोरोनावायरस महामारी के कारण 24 घंटे में 103 लोगों की जान गई है।

Xiaomi Mi 10 स्मार्टफोन आज होगा भारत में लांच, देखे ऑनलाइन लाइव स्ट्रीम

Live Update News Coronavirus Case Count in India Now Stands at 56,342 and Death Toll Rose to 1886, Total Coronavirus Cases In Delhi & Mumbai, Total COVID-19 Cases In World,

Total Corona Cases In Delhi & Mumbai

भारत के मुंबई और दिल्ली जैसे बड़े शहरों से कोरोना वायरस के नए मामले तेजी से सामने आ रहे हैं। दिल्ली के कोरोना वायरस आंकड़ों की बात करें तो, दिल्ली में इस समय कोरोना वायरस कुल संक्रमित मामले 5,980 सामने आ चुके हैं, जिसमें से कोविड-19 के कारण 66 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है, और 1,931 लोगों को इस महामारी से ठीक कर दिया गया और उन्हें घर भेज दिया गया। दिल्ली में 3,983 कोरोना वायरस एक्टिव केस मौजूद है, जिनका इलाज अस्पताल में जा रही है। बॉलीवुड इंडस्ट्री की शान मुंबई में इस समय कोरोनावायरस के कुल 14541 मामले मौजूद है, मुंबई में कोरोनावायरस के कारण 583 लोगों की जान जा चुकी है।

Xiaomi Mi 10 स्मार्टफोन आज होगा भारत में लांच, देखे ऑनलाइन लाइव स्ट्रीम

Total Corona Cases In World

अब बात कर लेते हैं दुनियाभर की कोरोनावायरस रिपोर्ट के बारे में, विश्व भर में कोरोनावायरस के कुल एक्टिव केस 22,93,113 मौजूद है, जिसमें से 2,69,564 लोगों की कोविड-19 महामारी के कारण जान जा चुकी है। लेकिन अभी तक कोरोनावायरस के 12,82,930 लोगों को ठीक है जा चुका है। सभी देश कोरोनावायरस को समाप्त करने के लिए अपनी ओर से सभी प्रयास कर रहे हैं। हम आशा करते हैं कि जल्द कोरोनावायरस बीमारी का इलाज खोज लिया जाए और फिर एक बार सभी देश पटरी पर लौट आए। देश और दुनिया की कोरोना वायरस अपडेटेड खबरें जानने के लिए हमारे साथ बने रहे

OnePlus 7T Pro New Price & Low Monthly EMI एक-तिहाई कीमत पर होगा आपका फ़ोन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here