हेलो दोस्तों नमस्कार, आज हम बात करने वाले हैं भारत और चाइना बॉर्डर विवाद से जुड़ी हुई एक लेटेस्ट खबर के बारे में, जिसमें हम आपको बताएंगे कि गलवान में हुई भारत और चाइना के बीच झड़प में चाइना के कितने सैनिक मारे गए थे ? जी हां दोस्तों आपको बता दें कि चाइना ने पहली बार इस बात का खुलासा कर दिया है कि गलवान में हुई झड़प में चीन के कितने सैनिक मारे गए थे। जैसा की आप सभी को मालूम है पिछले साल यानी साल 2020 में भारत और चीन की सेनाएं कई मौक़ों पर आमने-सामने आयीं, और लद्दाख के गलवान में पिछले वर्ष जून के महीने में हिंसक झड़प हुई थी, जिसे चीन ने अभी तक स्वीकार नहीं किया था, इस हाथापाई में चीन के कुछ सैनिक मारे गए थे, जिसे चाइना सिरे से नकार रहा था, लेकिन अब चाइना ने अधिकार कर लिया है कि भारत से हुई झड़प में उनके कुछ सैनिक मारे गए थे। आखिरकार चाइना के कितने सैनिक मारे गए थे ? यह जानने के लिए इस आर्टिकल को अब तक पढ़े।
गलवान में हुई भारत और चाइना के बीच झड़प में चाइना के कितने सैनिक मारे गए थे ?
चाइना के मशहूर सरकारी अख़बार पीपल्स डेली ने इस बार में एक ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने बताया कि गलवान घाटी में हुई झड़प में मारे गए 4 चीनी सैनिकों को सम्मानित किए जाने का फ़ैसला लिया गया है, मारे गए सभी सैनिकों को ऑनररी टाइटल्स और फर्स्ट क्लास मेरिट सम्मान देने का फैसला चीनी सरकार द्वारा लिया गया है।
लेकिन अभी तक पीपल्स डेली के इस ट्वीट के बाद यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि आखिरकार इस घटना में चाइना के कुल कितने सैनिक मारे गए थे ? अभी फिलहाल केवल 4 सैनिकों की पुष्टि हुई है, इन 4 सैनिकों की कोई स्पष्ट जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन सूत्रों के बारे से मिली जानकारी के मुताबिक इन चारों सैनिकों का नाम चैन होंगजुन, चेन जियांग्रोंग, झाओ सियान और वांग झुओरान बताया जा रहा है।
Four Chinese soldiers, who were sacrificed in last June's border conflict, were posthumously awarded honorary titles and first-class merit citations, Central Military Commission announced Friday. A colonel, who led them and seriously injured, was conferred with honorary title. pic.twitter.com/Io9Wk3pXaU
— People's Daily, China (@PDChina) February 19, 2021
पीपल्स डेली द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक 4 सैनिक मारे गए हैं, लेकिन भारतीय सेना की ओर से जो जानकारी दी गई थी उसने बताया गया था कि चीन के तकरीबन 45 सैनिक मारे गए थे। इसके अलावा रूस की न्यूज़ एजेंसी TASS की 11 फरवरी की रिपोर्ट में दावा किया गया था कि गलवान में हुई झड़प में चाइना के 45 सैनिक मारे गए थे, और भारत के 20 सैनिक शहीद हुए थे। लेकिन इस खबर को चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता झाओ लिजियान झूठी खबर बताया था। आखिर का पूरा सच क्या है इस पर अभी भी पर्दा डाला हुआ है ? लेकिन यह है कि चीनी सरकार पहले तो अपने सैनिक के मरने की खबर को बिल्कुल ही मना कर रही थी, लेकिन अब 4 सैनिकों के शहीद होने की खबर आने से सरकार खुद झूठी बन गई है। देश और दुनिया से जुड़ी लेटेस्ट खबरे जानने के लिए हमारे साथ बने रहे।