नमस्कार दोस्तों, राजस्थान से दुखद खबर निकल कर सामने आ रही है, जी हां दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बता दें कि राजस्थान के भरतपुर जिले के सीकरी थाना क्षेत्र में बीती रात एक निर्माणाधीन भवन का लेंटर गिरने से एक मजदूर की मौत हो गई, जबकि इस हादसे में 9 अन्य मजदुर घ्याल हो गए है, जिसमे से कुछ की स्थिति नाज़ुक बनी हुई है।थानाधिकारी नरेश शर्मा ने मीडिया से बातचीत में बताया कि बीती रात भारी बारिश के कारण एक निर्माणाधीन भवन का लेंटर गिर गया। लेंटर के मलबे के नीचे दबने के कारण एक मजदूर की मौके पर मृत्यु हो गई, जबकि अन्य मजदूर घायल हो गए।
Lenter of Under Construction Building Fell in Rajasthan
पुलिस की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक पहाडी मार्ग पर मदरसा के नज़दीकनिर्माणाधीन अस्पताल का कार्य चल रहा था। रात के समय अचानक तेज आंधी और बारिश के कारण लेंटर के नीचे लगी बल्लियां जमीन में धंस गई, जिसके चलते लेंटर गिर गया। लेंटर के नीचे दबे मजदूरों को किसी तरह बाहर निकाला गया, और उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया। लेकिन इस दुखद हादसे में 20 वर्षीय वीर सिंह जाटव की अस्पताल में इलाज के दौरान मृत्यु हो गई।
सभी मजदूरों की हुई पहचान!
पुलिस के एक अधिकारी ने मीडिया से बातचीत में बताया कि चार अन्य मजदूरों अजरू, कामिस, रीतू और धर्म सिंह को उपचार के लिये स्थानीय अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहां से उन्हें अलवर रेफर किया गया है। पुलिस ने बताया कि 5 मजदूरों इरफान, जमशेद, रमन, भाग सिंह, और कन्हैया को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया है।
ठेकेदार के खिलाफ मुकदमा दर्ज?
पुलिस से मजदूर की डेड बॉडी को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है, पोस्टमार्टम के बाद डेड बॉडी को अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया जाएगा। इस पूरे मामले में राजस्थान पुलिस ने ठेकेदार के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 288, 304 (ए) के तहत मामला दर्ज कर लिया है, और आगे की करवाई की जा रही है। देश और दुनिया से जुड़ी ताज़ा खबरे पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहे।