नमस्कार दोस्तों, देश की राजधानी दिल्ली में अपराधिक गतिविधियां थमने का नाम नहीं ले रही है, जी हां दोस्तों आपको बता दें कि ताजा मामला दक्षिण-पूर्वी दिल्ली की सनलाइट कॉलोनी से सामने आया है, जहां एक ‘हिप्नोथेरेपिस्ट’ (सम्मोहन चिकित्सक) के घर के बाहर दो अज्ञात लोगों ने कथित तौर पर फायरिंग (Firing in Delhi Sunlight Colony) की और फिर वहां से फरार हो गए। दिल्ली पुलिस ने यह जानकारी आज सुबह यानि 24 अप्रैल 2023 को मीडिया के साथ साझा की है। पुलिस ने बताया कि रविवार की सुबह तकरीबन 7:30 बजे सोहेल सिद्दीकी के घर के बाहर गोलीबारी की सूचना मिली थी, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस स्थिति का जायजा लिया, जांच के बाद सामने आया कि सिद्दीकी वहां किराए पर रहता है। तो चलिए विस्तार में जानते है पूरा मामला क्या है ?
Firing in Delhi Sunlight Colony
दिल्ली पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने मीडिया से बातचीत में बताया कि शुरुआती जांच पड़ताल में पता चला है कि पहली मंजिल पर स्थित सिद्दीकी के फ्लैट के दरवाजे पर दो गोलियां चलाई गईं और इमारत के निचले फ्लोर की खिड़की पर 3 गोलियां चलाई गई।
दिल्ली के सनलाइट कॉलोनी में पहले खटकाया घर का दरवाजा, फिर बरसाई गोलियां, वीडियो हुआ वायरल
इस पूरी घटना का सीसीटीवी फुटेज वीडियो भी सामने आया है, जिसमें स्पष्ट तौर पर देखा जा सकता है की 2 अज्ञात युवक पैदल आए और पहली मंजिल पर चढ़ गए।उन्होंने एक फ्लैट का दरवाजा खटखटाया, लेकिन जब कोई बाहर नहीं आया तो उनमें से एक ने दरवाजे पर दो गोलियां चलाईं और फिर निचले फूल और की खिड़की पर 3 गोलियां बरसाईं। गोलियां चलाने से पहले युवक कुछ देर तक दरवाजा खुलवाने का प्रयास करते हैं, लेकिन कोई दरवाजा नहीं खोलता, जिसके बाद वह गोलीबारी कर कर वहां से फरार हो जाते हैं।
#WATCH दक्षिण-पूर्व दिल्ली के सिद्धार्थ नगर में कल दो नकाबपोश लोगों ने एक अपार्टमेंट के दरवाजे पर कथित तौर पर गोलियां चलाईं।
आरोपियों ने पहली मंजिल के अपार्टमेंट के दरवाजे पर दो गोलियां चलाईं और फिर वे नीचे की ओर भाग गए। नकाबपोश लोगों ने भागने से पहले ग्राउंड फ्लोर पर एक अन्य… pic.twitter.com/yl1Wub4OJo
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 24, 2023
अपराधियों का उद्देश्य क्या था?
दक्षिण-पूर्वी दिल्ली की सनलाइट कॉलोनी में सीसीटीवी फुटेज की सहायता से पता चला है कि इस वारदात को अंजाम देने के बाद दोनों आरोपी रेलवे अंडरपास से भोगल बाजार की ओर भाग गए। दिल्ली पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। इस वारदात को अंजाम देने के पीछे अपराधियों का उद्देश्य क्या था अभी तक दिल्ली पुलिस को पता नहीं चल पाया है। देश और दुनिया से जुड़ी ताज़ा खबरे पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहे।