नमस्कार दोस्तों, महाराष्ट्र से एक बहुत ही दुखद खबर सामने आई है, जैसा की आप सभी को मालूम है करवा चौथ के मौके पर सुहागन महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र के लिए उपवास रखती है, लेकिन उसी दिन महाराष्ट्र के अकोला शहर में एक विवाहिता ने चौथी मंजिल से छलांग लगाकर खुदकुशी कर ली। इस मामले के बाद महाराष्ट्र पुलिस ने पति और देवर पर खुदकुशी करने को मजबूर करने का मामला दर्ज कर लिया है। अभी फिलहाल दोनों पुलिस की हिरासत में है। तो चलिए जानते हैं आखिरकार पूरा मामला क्या है ?
Married woman commits suicide in Akola city of Maharashtra News in Hindi
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि महाराष्ट्र के अकोला में करवा चौथ के दिन ही पति और देवर की प्रताड़ना से तंग आकर सोनी शुक्ला नाम की एक विवाहित महिला ने चौथी मंजिल से कूदकर खुदकुशी कर ली, जिसके बाद इलाके में दहशत का माहौल है। इस घटना के बाद स्थानीय लोगों और पुलिस की सहायता से महिला को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां पर डॉक्टर ने महिला को मृत घोषित कर दिया।
पति और देवर पर मामला दर्ज
जब पुलिस ने इस मामले पर जांच पड़ताल शुरू की तो पुलिस ने पाया कि विवाहिता ने पति और देवर से प्रताड़ित होकर खुदकुशी की है, जिसके बाद पुलिस ने दोनों लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर, उन्हें गिरफ्तार कर लिया है। महाराष्ट्र पुलिस थानेदार भानु प्रताप मडावी ने बताया कि पति और देवर को गिरफ्तार कर लिया गया है। लेकिन वहीं दूसरी ओर मृतक महिला की माँ ने अपने दमाद पर आरोप लगाया है कि उसी ने मेरी बेटी को चौथी मंजिल से धक्का दिया होगा। महाराष्ट्र पुलिस इस मामले की इस एंगल से भी जांच कर रही है। आपका इस खबर पर क्या कहना है, कमेंट करके जरूर बताएं। देश और दुनिया से जुड़ी ताजा खबरें पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहे।