नमस्कार दोस्तों, मुंबई से एक बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है, जी हां दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हिंदुस्तान की आर्थिक राजधानी मुंबई में सयान इलाके की झुग्गियों में रहने वाला जनतावादी कांग्रेस पार्टी का अध्यक्ष संतोष कटके आयकर विभाग की रडार पर है। जानकारी यह निकल कर सामने आ रही है कि झुग्गी से चलने वाली इस पार्टी को 70-80 करोड़ का चंदा मिला है। इसी को मद्देनजर रखते हुए आयकर विभाग की टीम ने मुंबई की झुग्गियों में रहने वाली संतोष कटके के घर इनकम टैक्स का छापा पड़ा, मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक साल 2014 में संतोष की पार्टी की स्थापना हुई थी, और इस पार्टी को अब तक 70-80 करोड़ रुपए का चंदा मिल चुका है, जो की हैरतअंगेज है।
IT Raids At Mumbai’s Slum Leaders House News in Hindi
आयकर विभाग ( इनकम टैक्स) को शक था कि संतोष कटके की जनतावादी कांग्रेस पार्टी का नाम इस्तेमाल करके ब्लैक मनी को व्हाइट मनी किया जा रहा है, बुधवार को आयकर विभाग की टीम ने केवल संतोष के घर ही छापा नहीं मारा बल्कि चुनाभट्टी स्थित उनके पार्टी कार्यालय पर भी छापा मारा था। छापेमारी के दौरान आयकर विभाग ने संतोष और उसके परिवार से कई सवाल जवाब किए, जिन्हे दर्ज़ कर लिया गया है।
मुंबई की झुग्गी में रहने वाले नेता संतोष कटके के घर IT का छापा, 70-80 करोड़……
आयकर विभाग (इनकम टैक्स) के अधिकारियों ने बुधवार की सुबह 6:00 बजे संतोष के सयान के घर पहुंची थी, ये एकट्रांजिट कैम्प हैं, जहां पिछले 20 सालों से संतोष अपने परिवार के साथ रहते हैं। संतोष से पूछताछ के दौरान कई सवाल जवाब किए गए और पार्टी से सम्बंधित इनकम टैक्स के पेपर, चंदे से जुड़े पेपर और बिल मांगे गए, साथ ही उनसे यह भी पूछा गया है की उनकी पार्टी ने अब तक कितने चुनाव लड़े है, और इनमे कितना पैसा खर्च हुआ है ? और बचे हुए पैसे कहा गए ?आयकर विभाग को क्या जवाब मिले है ? यह सभी जानकारी सामने नहीं आई है।
मुझे फसाने का प्रयास किया जा रहा है!
संतोष का आयकर विभाग द्वारा की गई इस छापेमारी पर क्या कुछ कहना है? की उनका कार्यालय 10 बाई 10 का है, जो उन्होंने किराए पर ले रखा है। साथ ही संतोष ने आरोप लगाते हुए कहा है कि मेरे खिलाफ खेल खेला जा रहा है, और मुझे फंसाने का प्रयास किया जा रहा है” अब यह देखना है की उन पर लग रहे है आरोप सच है या झूठे यह तो हमे आने वाले दिनों में ही पता चल पायेगा। देश और दुनिया से जुड़ी ताज़ा खबरे पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहे।