भारत में पकडे गए आईएस आतंवादियों से पूछताछ में ये खुलासा हुआ है। उन्होने बताया कि वे फिलीपींस की एक महिला के संपर्क में थे। वह महिला बड़ी संख्या में भारतीय मुस्लिम युवको को शादी का झांसा दे कर आईएस में भर्ती होने के लिए प्रेरित करती है।
एन आई ए सूत्रों के मुताबिक भारत से पकडे गए सारे आतंकवादी उस महीला के सम्पर्क में थे। वह इन लोगो को बगदादी की ब्रिगेड में शामिल करने के लिए हुस्न के मायाजाल के जरिये लोगो को फसां रही थी। ये महिला पहले एयर होस्टेज थी। बाद में ये आईएस के लिए काम करने लगी.
इसके अलावा ब्रिटिश मॉडल किम्बरले माइनर्स का नाम भी सामने आ रहा है। किम्बरले पहले ही अपनी खूबसूरती और बोल्डनेस के लिए फेमस है। इन पर ये आरोप है कि इन्होंने फेसबुक के जरिये आईएस से संपर्क किया है। ब्रिटैन की एंटी टेरेरीस्ट पुलिस मॉडल के खिलाफ सबूत जुटाने की कोशिश कर रही है।