नमस्कार दोस्तों, हमारे देश में कई बार अलग-अलग धर्म को लेकर प्यार और शादी की कहानी सामने आती रहती है। आज आपके लिए एक और नई खबर लेकर आए हैं जो कि इसी बात से जुड़ी हुई है। नागराजू और सुल्ताना पिछले 11 सालों से एक-दूसरे को जानते थे। धीरे-धीरे दोस्ती प्यार में बदल गई और फिर दोनों ने शादी कर ली।
Hyderabad Horror Killing Viral Video Watch
लेकिन क्योंकि धर्म के बाहर जाकर शादी की गई थी और इस शादी को सुल्ताना का परिवार नहीं मान रहा था। इस शादी की वजह से क्या कुछ बवाल हुआ इसके दर्द भरे शब्द आप सुन सकते हैं मुझे क्यों मार रहे हो मुझे जाने दो नागराजू के आखरी शब्द थे। हैदराबाद में बीच सड़क पर हत्या से पहले यह दर्द भरे शब्द थे।
#JusticeForNagaraju | Another video of the gruesome murder emerges; WATCH how Sultana fought Nagaraju's killers single-handedly even as onlookers watched on
Tune-in here for the latest updates – https://t.co/t6FOyQNzqO pic.twitter.com/Z9DRxcEX9o
— Republic (@republic) May 5, 2022
इतने ज्यादा दर्द भरे शब्द सुनने के बाद भी साले का दिल नहीं पसीजा था और अपने दोस्तों के साथ मिलकर बहन का सुहाग उजाड़ दिया। नागराजू और सुल्ताना 11 सालों से एक दूसरे को जानते थे और फिर इसी साल जनवरी में दोनों ने शादी कर ली। सुल्ताना के घरवाले शादी से काफी ज्यादा नाराज थे। घरवालों को गैर धर्म में शादी करना अच्छा नहीं लगा।
Billipuram Nagaraju Murder Case
4 मई के रात सुल्ताना के भाई ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर नागराजू की हत्या कर दी। नागराजू ने 23 वर्षीय सुल्ताना से 3 महीने पहले 31 जनवरी को शादी की थी। बताया जा रहा है कि दोनों ही अलग-अलग धर्म से आए थे इसीलिए लड़की के परिवार वालों ने नागराजू की हत्या कर दी। सुलताना ने एक रिपोर्ट के मुताबिक बताया कि नागराजू मुस्लिम धर्म को अपनाने के लिए तैयार हो गए थे।
A Hindu man was brutally murdered for marrying a Muslim women. The incident reported in Saroornagar limits. Nagaraju & Ashrin Sulthana were in relationship since last few years & got married in Jan 22. Nagaraju was murdered by his brother-in-laws today. pic.twitter.com/EZ6wZwWqxY
— Sowmith Yakkati (@sowmith7) May 4, 2022
इसके बावजूद उनके भाई मोबिन अहमद रिश्ते को मानने के लिए तैयार नहीं थे। उन्होंने सुल्ताना को शादी करने से मना किया था लेकिन वह नहीं मानी। बताया जा रहा है कि दलित हिंदू नागराजू सिकंदराबाद के मररेडपल्ली का रहने वाला था और पुराने शहर के मलक पेट में कार शोरूम में सेल्समैन के रूप में काम किया करता था।
ट्विटर पर #JusticeForNagaraju क्यों ट्रेंड हो रहा है?
लेकिन हम सुल्ताना के दोनों भाइयों को नागराजू की हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है। बताया जा रहा है कि हत्या करने के लिए लोहे की रॉड और चाकू का इस्तेमाल किया गया था। #JusticeForNagaraju इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है क्योंकि कहीं भी कानून में ऐसा नहीं लिखा हुआ है कि अलग-अलग धर्म की शादी की वजह से किसी की हत्या कर दी जाए।