नमस्कार दोस्तों, देश की राजधानी दिल्ली में अपराधों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल इन दिनों गुजरात चुनाव प्रचार में व्यस्त है। दिल्ली पुलिस की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक पूर्वी दिल्ली के लक्ष्मी नगर में हाथापाई के दौरान एक व्यक्ति और उसकी पत्नी ने कथित तौर पर एक-दूसरे की चाकू मारकर हत्या कर दी, इस हाथापाई में दंपति का बेटा जख्मी हो गया है। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि सलवार रात तकरीबन 9.15 बजे पश्चिम गुरु अंगद नगर में एक व्यक्ति और उसकी पत्नी के बीच मारपीट को लेकर थाना लक्ष्मी नगर में पीसीआर कॉल आई थी।
Umesh Vishwanath Katti Death News | कौन थे कर्नाटक के मंत्री उमेश कट्टी की हार्ट अटैक से मौत!
Husband & Wife Stab Each Other To Death News in Hindi
इसके बाद एक पुलिस की टीम को मौके पर भेजा गया, जब दिल्ली पुलिस मौके पर पहुंची तो उन्होंने पाया कि पति पत्नी और बच्चा गंभीर रूप से घायल हैं, और सभी पर चौकों के निशान थे, उनका एक और बेटा था जो मदद के लिए दौड़ा, जिसके बाद तीनों घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। अस्पताल में इलाज के दौरान नीरज और उसकी पत्नी ज्योति ने दम तोड़ दिया।
दिल्ली के लक्ष्मी नगर में पति-पत्नी ने चाकू मारकर की एक-दूसरे की हत्या, बेटा घायल
शुरुआती जांच में यह निकल कर सामने आया है कि दोनों दंपत्ति के बीच में रिश्ते ठीक नहीं थे, इसी के चलते दोनों के बीच में झड़प हुआ करती थी। कल भी झगड़े के दौरान नीरज ने अपनी पत्नी और 13 साल के अपने एक बच्चे के साथ मारपीट की थी। इस हाथापाई के दौरान तीनो चोटिल हो गए।
समाज किस और जा रहा है?
पुलिस ने जानकारी साझा करके बताया कि दंपति पहली मंजिल पर रहता था और दोनों बच्चे ग्राउंड फ्लोर की ओर दौड़े और घटना को लेकर शोर मचा दिया, बच्चों की चीख-पुकार सुनने के बाद पड़ोसियों ने दिल्ली पुलिस को कॉल करदी। पति-पत्नी के शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया, पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच पड़ताल की जा रही है। लेकिन इस प्रकार की घटनाएं सवाल खड़ा करती है कि हमारा समाज किस और जा रहा है? इस प्रकार की परिस्थितियों को सुधारने के लिए सरकार और जनता को क्या करना चाहिए कमेंट करके जरूर बताएं !
Who is Ruby Asif khan in Hindi | कौन हैं रूबी खान, जिन्होंने धमकियों के बावजूद किया गणेश विसर्जन!