नमस्कार दोस्तों, बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है, जी हां दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बता दें कि 2023 को विश्व को हिंदू राष्ट्र (भारत) की नई संसद ही नहीं बल्कि, नया सिक्का भी मिलने वाला है। सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक संसद भवन के उद्घाटन के मौके पर भारत सरकार 75 रुपये का नया सिक्का लॉन्च करने वाली है। गुरुवार को वित्त मंत्रालय ने यह जानकारी मीडिया के सामने रख दी है। आपके मन में यह सवाल जरूर आ रहा होगा कि आखिरकार ₹75 का सिक्का क्यों लांच किया जा रहा है? खास बात है कि 75 रुपये का सिक्का भारत की आजादी के 75 सालों की यात्रा का सबूत भी होगा। तो चलिए इसके बारे में विस्तार में जानते है।
इसे भी पढ़े: How to Sell Old Note Coins | पुराना कोई भी सिक्का या नोट बेचकर कमाए लाखों रुपये !
75 रुपये का नया सिक्का कैसा होगा ? | How Will The New Coin of 75 Rupees?
अभी जो जानकारी निकल आकर सामने आ रही है उसके मुताबिक 75 रुपये के नए सिक्के के एक तरह अशोक स्तंभ देखने को मिलेगा, जिसके साथ में ‘सत्यमेव जयते’ लिखा होगा। वही सिक्के दूसरी तरफ देवनागरी में ‘भारत’ लिखा होगा, इसी के साथ अंग्रेजी भाषा में ‘इंडिया’ लिखा होगा। खास बात ये होने वाली है कि इस सिक्के पर नया संसद भवन भी देखने को मिलने वाला है। देवनागरी में ‘संसद संकुल’ और अंग्रेजी में ‘पार्लियामेंट कॉम्प्लेक्स’ लिखा होगा। ₹75 का नया सिक्के का वजन 35 ग्राम होगा, 50% चांदी का होगा, 40% तांबे का, 5 फ़ीसदी निकल और 5% जिंक का यह सिक्का होने वाला है।
इसे भी पढ़े: 75 Rupees New Coin Launched by प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, 75 Rs New coin Price, Value & Features
नए संसद भवन उद्घाटन समारोह पर राजनीतिक नहीं थम रही
जैसा कि आप सभी को मालूम है रविवार को होने वाले नए संसद भवन उद्घाटन समारोह को लेकर राजनीति थमने का नाम नहीं ले रही है, तकरीबन 19 राजनीतिक पार्टियों ने संसद भवन के उद्घाटन का बहिष्कार किया है। लेकिन वहीं दूसरी तरफ एनडीए के साझेदार समेत 20 से ज्यादा पार्टियां उद्घाटन में शामिल होने के लिए तैयार हैं। आपको बता दें कि विपक्षी पाटिया उद्घाटन समारोह में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को आमंत्रित करने को लेकर सुप्रीम कोर्ट भी पहुंच गए हैं। शुक्रवार को मामले की सुनवाई होने वाली है।
नए संसद भवन उद्घाटन समारोह में कौन-कौन शामिल होगा?
बहुजन समाज पार्टी, शिरोमणि अकाली दल, जनता दल (सेक्युलर), लोक जनशक्ति पार्टी (राम विलास), वाईएसआर कांग्रेस, बीजू जनता दल और तेलुगू देशम पार्टी समारोह में शामिल होने वाले सात गैर-राजग दल हैं। इन दलों के लोकसभा में 50 सांसद हैं। भारतीय जनता पार्टी के अलावा शिवसेना, नेशनल पीपुल्स पार्टी, नेशनल डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी, सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा, जननायक जनता पार्टी, अन्नाद्रमुक, आईएमकेएमके, आजसू, आरपीआई, मिजो नेशनल फ्रंट, तमिल मनीला कांग्रेस, आईटीएफटी (त्रिपुरा), बोडो पीपुल्स पार्टी, पीएमके, एमजीपी, अपना दल और एजीपी के नेता नई संसद भवन उद्घाटन समारोह में शामिल होंगे। देश दुनिया से जुड़ी ताजा खबरें पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहे।
इसे भी पढ़े: 5 Essential Money Saving Tips for Secure Future | फ़िजूलख़र्च से है परेशान तो अपना सकते है ये 5 पांच तरीके!