पलोमा की इन तस्वीरों ने मचा दिया है सोशल मीडिया पर तहलका :अपने ज़माने की मशहूर खूबसूरत अदाकारा पूनम ढिल्लों को कौन नहीं जानता है। इन्होंने बॉलीवुड में कई सुपर हिट फ़िल्मों में काम किया है। लेकिन क्या आपको मालूम है कि पूनम ढिल्लों की बेटी भी उनकी तरह खूबसूरत और ग्लेमरस है। जी हाँ पूनम की बेटी का नाम पलोमा है। पलोमा का जन्म 15 नवंबर, 1995 में हुआ था। पलोमा मुंबई के जमनाबाई नर्सी स्कूल में पढ़ाई कर रही हैं।
पलोमा अभी 21 साल की हैं और वो अन्य स्टार किड्स की तरह ही सोशल मीडिया में पूरी तरह एक्टिव रहती हैं।पलोमा अक्सर अपने इन्स्टाग्राम पर अपनी पार्टी और होलीडे फोटो शेयर करती हैं। बता दें कि पलोमा अपनी माँ की तरह काफी खूबसूरत हैं।