Home सुर्खियां Home-Chef Cooks Free Meals for Patients News in Hindi: कोरोना के मरीजों...

Home-Chef Cooks Free Meals for Patients News in Hindi: कोरोना के मरीजों को मुफ्त खाना दे रहे !

Highlight:- आज की जानकारी सुजाता जी की है। मुफ्त पॉजिटिव लोगों को खाना बांटती है। आसपास के जरूरत मंद को मुफ्त भोजन।


आजकल मुफ्त में भोजन कोई किसी को नहीं खिलाता है। लेकिन कोलकाता से एक खबर सामने आई हैं जो कि आज आपको पढ़नी चाहिए। कोलकाता में कुछ ऐसे लोग आगे बड़े है जोकि कोरोना के मरीजों को मुफ्त खाना दे रहे हैं। इस हीरो का नाम है सुजाता रामपुरिया, जोकि 39 साल की है और अपने स्ट्रीट के आसपास के कोरोना मरीजो को मुफ्त भोजन दे रही है। यहाँ पर मुफ्त लंच और डिनर बनता है और कोरोना मरीजो के मुफ्त घर तक पहुचाया जाता है। सुजाता जी ने बोला कि हमारे आस पास बहुत ज्यादा हालात खराब है और मैं और मेरी पत्नी ये काम करने में लगें हुए हैं।

सोनू सूद शायरी स्टेटस | Real Super Hero | Sonu Sood Shayari Status Quotes in Hindi

Good News in Hindi - Sujata Rampuria, a home-chef from Kolkata, has been cooking free meals for Covid-19 patients | कोलकाता की एक होम-शेफ सुजाता रामपुरिया कोविड -19 रोगियों के लिए मुफ्त भोजन पका रही हैं।

Home-Chef Cooks Free Meals for Patients News in Hindi

सोसाइटी की मदद करने का यह एक अच्छा तरीका है। सुजाता के साथ में उनके पति, बच्चे और दोस्त हर कोई शामिल है। सुजाता जी ये भी बोल री है कि उनके खाना खाने से पहले ही उन्हें आर्डर आने शुरू हो जाते हैं। यह सुनकर आपको बता दें कि खाना भी सादा नही है इडली सांभर जैसे अच्छे पकवान बनाये जा रहे हैं। इसके साथ साथ गेट वेल सून का स्टिकर भी भेजा जा रहा है साथ में। सभी ताकत वाली चीज भेजी जा रही हैं।

Coronavirus Lockdown in Real Superhero: कोरोना के समय में असली हीरो कौन ?

ग्रीन वेजिटेबल, दाल चावल और एक सब्जी भेजी जा रही है। इसके साथ में वेजिटेबल खिचड़ी भेजी जा रही है। सुजाता जी ने जब देखा कि उनके दोस्त पॉजिटिव है तब उन्होंने यह काम करना शुरू किया है। आपको बता दें कि बहुत कम लोग होते हैं जो कि इस प्रकार की सेवा करते हैं। यह लीग बिना स्वार्थ के आगे बढ़ते हैं और अपनी सेहत की चिंता न करते हुए आगे बढ़कर मदद में सहयोग देते हैं।

आपको वारियर सुजाता की कहानी कैसी लगी है कमेंट करके बताये, और अगर यह काम वाकई में अच्छा हो रहा है तो बिना देरी किये लाइक, शेयर और कमेंट करे। अगर आप भी कोई ऐसी खबर जानते हैं तो हमारे साथ में साझा करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here