हेलो दोस्तों नमस्कार, आज हम बात करने वाले हैं Holi 2021 Guidelines in Hindi के बारे में, कोरोनावायरस के संक्रमण के मामलों ने फिर एक फिर एक बार तेजी पकड़ ली है, और त्योहार भी नजदीक है, जिसके चलते सभी सरकारों की चिंता बढ़ गई है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि केवल 24 घंटों में कोरोनावायरस के 53000 नए मामले सामने आये है। इसमें से महाराष्ट्र, पंजाब, केरल, कर्नाटक, छत्तीसगढ़ और गुजरात में ही 80 फीसद नए मामले दर्ज किए गए हैं। कोरोनावायरस के बढ़ते मामले को देखते हुए कई राज्य सरकारों ने सख्त कदम उठाने शुरू कर दिए है। आपको बता दें कि दिल्ली, यूपी और हरियाणा समेत कई राज्यों ने सार्वजनिक तौर पर होली का त्योहार मनाने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है, सरकार ने गुजारिश की है कि अपने घरों में रहकर होली के त्यौहार का आनंद उठाएं। इस दौरान नियमों का उल्लंघन करने पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। तो चलिए जानते हैं कि किन किन राज्यों में होली के त्यौहार की क्या-क्या गाइडलाइंस होने वाली है।
होली की शुभकामनाएं संदेश | Holi Ki Shubhkamnaye 2021
क्या दिल्ली के सार्वजनिक स्थानों पर होली खेल सकते हैं ?
राजधानी दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) ने निर्देश जारी किए हैं, जिसमें कहा गया है कि आने वाले त्योहार ही जैसे होली, शब-ए-बारात, नवरात्रि आदि के दौरान सार्वजनिक उत्सव और सभाओँ पर रोक रहेगी। सार्वजनिक स्थानों, पार्कों, बाजारों, धार्मिक स्थानों में किसी भी प्रकार के कार्यक्रम की अनुमति नहीं दी जाएगी। सरकार कोरोनावायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए बेहद संवेदनशील है, जिसके चलते या सख्त कदम उठाए जा रहे हैं। राजधानी दिल्ली में रोजाना कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं।
Happy Choti Holi 2021 & हैप्पी छोटी होली विशेस, मैसेज, SMS, शायरी, स्टेटस, इमेज
यूपी सरकार जारी किए दिशानिर्देश
उत्तर प्रदेश में कोरोनावायरस के बढ़ते मामले को देखते हुए योगी सरकार ने होली समारोह से पहले विशिष्ट दिशानिर्देश जारी किये है। इन नियमों के तहत बगैर अनुमति के किसी भी प्रकार का जुलूस नहीं निकाला जाएगा। यही नहीं बल्कि अगर किसी व्यक्ति की 60 वर्ष से अधिक उम्र है, और 10 साल से कम तो वह वयक्ति किसी भी प्रकार के उत्सव में शामिल नहीं हो सकता। इस दौरान राज्य हाई अलर्ट पर रहेगा, और लोगों को सूचना दी जाएगी की जब तक सरकार की ओर से नई गाइडलाइंस जारी नहीं कई कर दी जाती तब तक किसी भी जुलूस शामिल नहीं होना।
हैप्पी होली स्टेटस इन हिंदी | Happy Holi Status in Hindi 2021
हरियाणा में भी सार्वजनिक उत्सव मनाने पर रोक
हरियाणा सरकार ने भी कोरोनावायरस के बढ़ते मामलों को देख आने वाली तोहार यानी होली पर सार्वजनिक स्थल पर एकत्रित होने पर प्रतिबंध लगा दिया है। बीते पिछले दिनों हरियाणा में रोजाना 800 नए करुणा के मामले सामने आ रहे हैं। गृह और स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने एक ट्वीट में कहा कि हरियाणा सरकार ने होली के सार्वजनिक उत्सव पर प्रतिबंध लगा दिया है। हरियाणा के गुरुग्राम, करनाल, अंबाला और पंचकूला यह जिले कोरोना की मार सबसे अधिक झेल रहे हैं।
Holi Safety Tips & Tricks: Skin Eyes Ears Hairs Face होली पर चेहरे को कैसे सुरक्षित रखें ?
महाराष्ट्र में समारोह पर रोक
महाराष्ट्र में कोरोनावायरस के मामले बढ़ते देख बृहन्मुंबई नगर निगम (BMC) ने 28 और 29 मार्च को निजी और सार्वजनिक दोनों स्थानों पर होली समारोह पर रोक लगा दी है। महाराष्ट्र के पुणे में कोरोनावायरस के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं, इसी के चलते होटल, रिसॉर्ट और ग्रामीण क्षेत्रों में अन्य सार्वजनिक स्थानों पर होली समारोह पर प्रतिबंध लगाया गया है। इसी तरह गुजरात और अन्य राज्यों ने होली के त्यौहार पर सार्वजनिक स्थानों पर होली का त्योहार मनाने पर प्रतिबंध लगा दिया है। कोरोनावायरस गाइडलाइंस अपडेट जानने के लिए हमारे साथ बने रहे।
Holi Mubarak Ho – होली मुबारक हो मैसेज, SMS, शायरी, स्टेटस, इमेज