जय श्री राम साथियों, आज की खबर बांग्लादेश (Hindu Temples Attacked in Bangladesh News in Hindi) से है, बांग्लादेश के खुलना जिले में कट्टरपंथियों की भीड़ ने 50 से ज्यादा हिंदुओं के घरों को अपना निशाना बनाया, यही नहीं इन कट्टरपंथी बिड़ ने हिंदू देवी देवताओं के 4 मंदिरों को भी निशाना बनाया है, जिसके चलते मंदिरों और देवी देवताओं की मूर्तियों को काफी नुकसान पहुंचा। जैसा कि आप सभी को मालूम है बीते कुछ सालों में बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों के खिलाफ इस प्रकार की वारदातों में वृद्धि देखने को मिली है। इसका एक कारण हिफ़ाज़त-ए-इस्लाम जैसे संगठनों का देश में तेजी से लोकप्रिय होना है। यही नहीं मार्च के महीने में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी अपनी ढाका यात्रा के दौरान इन कट्टरपंथियों के विरोध का सामना करना पड़ा था।
मौलवी ने किया धार्मिक जुलूस का विरोध
बंगाली भाषा के अखबार के मुताबिक शुक्रवार शाम को जिले के सियाली गांव में स्थानीय मस्जिद के एक मौलवी ने एक हिंदू धार्मिक जुलूस का विरोध किया। जिसके बाद कट्टरपंथियों की एक भीड़ आक्रोश में आ गई और शनिवार को एक गांव में हिंदुओं का घरो पर हमला बोल दिया, गांव के लोगों का कहना है कि इस भीड़ में आसपास के गांव के रहने वाले मुस्लिम शामिल थे, इन सभी के पास धारदार हथियार जैसे की कुल्हाड़ी जीचे थी। हिंदू परिवार इस घटना के बाद काफी दहशत में है।
We strongly condemn such barbaric attacks on the religious places and homes of minorities.@SecBlinken @StateIRF @IRF_Ambassador @UNinBangladesh @UNHumanRights pic.twitter.com/QvztWHfV6i
— Bangladesh Hindu Unity Council (@UnityCouncilBD) August 8, 2021
I wrote Lajja 29 years ago. I described how Hindus were persecuted by Muslim fanatics in Bangladesh & govts failed to protect the minority community. The same heinous acts are still going on. Hindu temples were vandalized in Khulna just yesterday. https://t.co/jmX9oSeIwz
— taslima nasreen (@taslimanasreen) August 8, 2021
Hundreds of Islamic extremists attacked Shiali and Gowara villages in Rupsha upazila of Khulna district yesterday.All the temples and 58 Hindu houses in the area have been vandalized .Police haven’t taken any action yet. Even no media in Bangladesh has published this incident. pic.twitter.com/c0a7KF27ZH
— Bangladesh Hindu Unity Council (@UnityCouncilBD) August 8, 2021
गिरफ्तार किए गए 10 लोग
मुसलमानों द्वारा किए गए हमले में कई हिंदू घायल हुए हैं, इस हमले के बाद गांव में तनावपूर्ण स्थिति बनी हुई है, पुलिस प्रशासन इस पूरे मामले की जांच पड़ताल कर रहा है। बांग्लादेश की पुलिस ने कई हिंदू मंदिरों, घरों और दुकानों में तोड़फोड़ के संबंध में दर्ज मामले में अभी तक 10 लोगों को हिरासत में लिया है। गांव के लोगों को कहना है ऐसा पहली बार हुआ है जब गांव में कोई सांप्रदायिक हिंसा हुई है। पुलिस ने जानकारी दी है कि शनिवार शाम करीब पांच बजकर 45 मिनट पर तकरीबन 100 कट्टरपंथियों की भीड़ गांव में प्रवेश करती है, और हिंदुओं के पर हमला कर देती है, और वही हिंदू मंदिरों में भी तोड़फोड़ की जाती है, जिसकी कुछ वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रही है, जिसे आप निचे देख सकते है। विश्व हिंदू परिषद (VHP) ने इस हमले में शामिल सभी लोगों को गिरफ्तार करने की मांग की है।
जैसा कि आप सभी जानते हैं, बीते कुछ सालों में बांग्लादेश में हिंदुओं पर इस प्रकार के मामलों में काफी वृद्धि हुई है, जिस प्रकार कश्मीर पंडितों पर कट्टरपंथी मुसलमानों ने अत्याचार किया था, उसी प्रकार अब बांग्लादेश में भी किया जा रहा है, अगर समय रहते बांग्लादेश सरकार कुछ नहीं करती तो इसी तरह हिंदुओं के साथ अत्याचार होता रहेगा, 1 दिन ऐसा आएगा जब दोनों समुदाय आपस में लड़ मरेंगे। आपके इस पर क्या राय है ? हमे कमेंट करके जरूर बताएं ! जय श्री राम !