नमस्कार दोस्तों, पड़ोसी मुल्क बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ नफरत खत्म होने का नाम नहीं ले रही, लगाता है बांग्लादेश में हिंदू मंदिरों पर हमले हो रहे हैं और अब एक ऐसा ही मामला सामने आया है, जी है दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बता दे की बांग्लादेश में इस्लामिक कट्टरपंथियों ने अनुमंडल में तोड़फोड़ की, और मंदिर में मौजूद हिंदू देवी देवताओं की मूर्ति को खंडित कर दिया। घटना की जानकारी सामने आने के बाद बांग्लादेश पुलिस में इस घटना में शामिल आरोपियों को पकड़ने के लिए ऑपरेशन चलाया है।
Bangladesh Temple Attack News in Hindi
अभी जो जानकारी निकला सामने आ रही है उसके मुताबिक बांग्लादेश में जिस हिंदू मंदिर पर हमला हुआ है वह मंदिर औपनिवेशिक काल का है और अंग्रेजों के शासनकाल से इसमें पूजा-अर्चना हो रही है। यह मंदिर बांग्लादेश के झेनाइदाह जिले के दौतिया गांव में मौजूद है। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची बांग्लादेश पुलिस ने देखा की हिंदू देवी देवताओं की प्रतिमा खंडित व्यवस्था में है।
First they attack the temple with weapons. Then they behead the murti. Then they damage rest of the things. And this is endless, throughout Bangladesh.
Do Hindus of Bangladesh have no religious rights or no rights at all to live?#BangladeshiHindus https://t.co/BRjUUQek8g— Immaculate Films (@vajrapaat) October 7, 2022
बांग्लादेश में एक बार फिर इस्लामिक कट्टरपंथी द्वारा हिंदू मंदिरों पर हमला!
बांग्लादेशी न्यूज वेबसाइट ‘बीडीन्यूज डॉट कॉम’ ने मंदिर समिति के अध्यक्ष सुकुमार कुंडा के हवाले से मंदिर पर हमले की जानकारी दी। रिपोर्ट में दावा किया गया है कि मंदिर में स्थित मूर्ति का ऊपरी हिस्सा मंदिर परिसर से आधा किलोमीटर दूर सड़क पर मिला है। जिस हिंदू मंदिर पर हमला हुआ है वह काली माता का मंदिर है, जो औपनिवेशिक काल से मौजूद है और इसमें काफी हिन्दू पूजा अर्चना करने आते हैं। आपको बता दें कि यह घटना बांग्लादेश में 10 दिवसीय दुर्गा पूजा खत्म होने के 24 घंटे के अंदर हुई है, जो की बेहद शर्मनाक घटना है। बांग्लादेश में लगातार हिंदुओं और हिंदू देवी देवता और उनकी मूर्तियों को साथ दुर्व्यवहार किया जा रहा है।
There was an attack and vandalism of the idol of Maa Kali at Madan Mohan temple in Chalia village of Barura upazila in the Comilla district of Bangladesh last night. Local Hindus were able to beat and capture two Muslim attackers. The rest of the attackers ran away. pic.twitter.com/NnA9yf0Adf
— Sriti O Chetona: Memories and Consciousness (@sritiochetona) October 7, 2022
बांग्लादेश में हिंदुओं की कितनी आबादी है?
अगर आपको नहीं मालूम तो आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पिछले वर्ष दुर्गा पूजा के दौरान इस्लामिक कट्टरपंथियों द्वारा उत्पाद किया गया था, कई मंदिरों और प्रतिमा को खंडित कर दिया गया था। इस पूरे कांड में हिंदुओं की जान चली गई थी, और कई लोग घायल हुए थे। बांग्लादेश की कुल आबादी लगभग 16 करोड़ है, जिसमें 10% हिंदू मौजूद है, जिन पर लगातार हमले हो रहे हैं। बांग्लादेश सरकार और भारत सरकार को इस प्रकार के अपराधों को रोकने के लिए सख्त कार्रवाई करनी चाहिए। देश और दुनिया से जुड़ी ताज़ा खबरे पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहे।