Home सुर्खियां Hindu-Muslim Wedding in Azamgarh UP | प्यार ने तोड़ी मजहब की दीवार,...

Hindu-Muslim Wedding in Azamgarh UP | प्यार ने तोड़ी मजहब की दीवार, मुस्लिम युवती मोमिन खातून ने की सूरज संग शादी

नमस्कार दोस्तों, हमने प्यार के बहुत किस्से और कहानियां सुनी है। प्यार में इंसान सब कुछ भूलकर एक हो जाता है। ऐसा ही कुछ उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले में गुरुवार को देखा गया जहां एक मुस्लिम युवती ने हिन्दू धर्म अपना लिया और अपने प्रेमी के साथ शादी किया। आपको बता दे युवती का नाम मोमिन खातून  है जबकि लड़का एक हिन्दू है जिसका नाम सूरज है। दोनों की यह अनोखी प्रेम कहानी लोगो की लिए मिशाल बन गई है। दोनों के शादी की तस्वीरों सोशल मीडिया पर काफी वायरल भी हो रही है।

Onion Price | इस साल नहीं बढ़ेगी प्याज की कीमते , सरकार ने की है खास तैयारी!

Hindu-Muslim Wedding in Azamgarh UP | प्यार ने तोड़ी मजहब की दीवार, मुस्लिम युवती मोमिन खातून ने की सूरज संग शादी | Hindu Muslim Shadi News Azamgarh Muslim Girl Momin Khatoon Weds Hindu Youth Suraj Wedding

Hindu-Muslim Wedding in Azamgarh UP | मुस्लिम युवती ने प्यार के लिए बदला धर्म

अक्सर प्यार को किस्से, कहानी और फिल्मों में यह दिखाया जाता है कि लोग प्यार को पाने लिए क्या-क्या करते हैं। प्यार में लोग ना तो रंग देखता है और न ही जाति, धर्म, मजहब की परवाह करता है। प्यार करने वालों को लेकर खुद इतिहास गवाह रहा है प्यार करने वालों को मिलने से कोई जाति धर्म की दीवार नहीं रोक सकती है। ऐसा ही एक मोहब्बत का गवाह बना है उत्तर प्रदेश का आजमगढ़ शहर जहां 2 साल से प्यार कर रहे हैं एक प्रेमी जोड़े ने धर्म मजहब की दीवार को तोड़कर शादी की है। आपको बता दें मुस्लिम युवती मोमिन खातून ने अपने प्रेमी सूरज से शादी करने के लिए हिंदू धर्म को अपना लिया।

2 साल पहले से कर रहे है

आपको बता दिया उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ में रहने वाले सूरज और दिखा दो पिछले 2 सालों से एक दूसरे को प्यार करते हैं । 2 साल पहले आजमगढ़ अतरौलिया क्षेत्र के खानपुर फतेह गांव में रहने वाले युवक सूरज को हैदरपुर खास गांव में रहने वाली एक मुस्लिम लड़की मोमिन खातून से प्यार हो गया, जिसके बाद दोनों ने एक साथ जीने मरने की कसमें खाई।

शादी में सबसे बड़ी बढ़ा बनी धर्म

दोनों 2 साल से एक दूसरे को बेइंतहा मोहब्बत करते रहे लेकिन दोनों की शादी में उनका धर्म सबसे बड़ी बाधा बन गया था। सूरज और मोमिन खातून दोनों अलग-अलग धर्म के थे। जब दोनों के परिवार वालों को यह बात पता चली तो उन्होंने उनको अलग करने की कोशिश की लेकिन लोगों के अटल इरादों के सामने किसी की एक न चली और आखिरकार 13 जुलाई को सूरज और मोमिन में अतरौलिया के समूह माता मंदिर परिसर में हिंदू रीति रिवाज के अनुसार शादी कर कर ली। इससे पहले युवती मोमिन खातून ने हिन्दू धर्म को अपनाकर अपने प्रेमी के गले में वरमाला डाली और हमेशा साथ रहने का वचन दिया। जिसके बाद उनके परिजनों ने भी उनके सुखी जीवन का आशीर्वाद दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here