नमस्कार दोस्तों, हिमाचल प्रदेश से इंसानियत को तार-तार करने वाला सनसनीखेज सामने आया है, जिसने इंसानियत को झिंझोड़़ कर रख दिया है। जी हा, दोस्त आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले में 15 साल की नाबालिक बच्ची की हत्या का मामला सामने आया है, पुलिस ने आरोपी को ग्रिफ्तार कर लिया है। हिमाचल प्रदेश पुलिस ने अम्ब के ही वार्ड-3 के निवासी आसिफ मोहम्मद उर्फ हनी पुत्र ताज मोहम्मद को हिरासत में ले लिया है, आरोपियों को देर रात पकड़ा गया। तो चलिए जानते है Himachal Pradesh Una Prachi Rana Murder Case के बारे में।
Himachal Pradesh Una Prachi Rana Murder Case
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक एक तरफा प्यार का यह सारा मामला है, पीड़िता का नाम प्राची राणा है, और उस से एक मुस्लिम लड़का प्यार करता था और यह प्यार एक तरफा था। इसी के चलते उस मुस्लिम युवक ने प्राची राणा की हत्या कर दी, सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक आरोपी आसिफ मोहम्मद (Asif Mohammed) अखबार बांटने काम करता था, और वह रोज़ना पीड़ित लड़की के घर अखबार देने आता था, लेकिन एक दिन अचानक दोपहर के समय आरोपी आसिफ मोहम्मद बच्ची के घर में चोरी छुपे घुस जाता है, और इस वारदात को अंजाम देता है, इसे लव जिहाद के नज़रिये से भी देखा जा रहा है।
बहन प्राची हम शर्मिंदा है तेरा कातिल आसिफ मोहम्मद जिंदा है 😠😠#JusticeForPrachiRana@jairamthakurbjp@himachalpolice pic.twitter.com/a6MRcVIUNC
— Rajput Singh⚔️⚔️🔱🤟 (@Pahadi_Bing) April 9, 2022
Please don't let this case get swiped up. #JusticeForPrachiRana pic.twitter.com/4LH5fajkXi
— Mya Tipari (@MyaTipari) April 9, 2022
हिमाचल प्रदेश ऊना प्राची राणा मर्डर केस क्या है?
आपकी जानकारी बता दे की यह पूरा मामला 5 अप्रैल 2022 का है। ऊना जिला के उपमंडल मुख्यालय अंब स्थित प्रताप नगर में 15 वर्षीय मासूम बच्ची के घर में एक मुस्लिम युवक घूस जाता है, और फिर प्राची राणा नाम की बच्ची की निर्मम हत्या कर देता है। आपको बता दें कि जिस प्रकार बकरे की गला रेत कर जान ली जाती है, उसी प्रकार प्राची का गला रेत कर मौत के घाट उतारा गया था। हिमाचल पुलिस ने अपराध में इस्तेमाल हुए धारदार हथियार को अपने कब्जे में ले लिया है, जो की एक हत्या पेपर कटर ब्लेड था।
hang the killer #JusticeForPrachiRana pic.twitter.com/PojUAPFrSO
— परिहार_साहब (@Abhishek1000002) April 10, 2022
जस्टिस फॉर प्राची राणा (Justice for Prachi Rana) हैशटैग ट्रेंड
लेकिन इस मामले में एक बार फिर तेजी पकड़ ली है, सोशल मीडिया पर इस मामले के सामने आने के बाद लोग इस पर चर्चा कर रहे हैं, यह कारण है कि सोशल मीडिया पर जस्टिस फॉर प्राची राणा (Justice for Prachi Rana) हैशटैग ट्रेंड कर रहा है। आरोपी आसिफ मोहम्मद (Asif Mohammed) कड़ी से कड़ी सजा दिलाने की मांग की जा रही है। देश दुनिया से जुड़ी ताज़ा खबरे पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहे।
@sudhirchaudhary sir help us bringing justice for prachi rana #JusticeForPrachiRana #HimachalPradesh pic.twitter.com/rX8OLMkKU5
— Rishabh jaswal (@Rishabhjaswal4) April 9, 2022