Home सुर्खियां Hidayat Khilji Viral Video Latest News | हिदायत खिलजी कौन है ?,...

Hidayat Khilji Viral Video Latest News | हिदायत खिलजी कौन है ?, हिदायत उल्लाह खिलजी क्वेटा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

जैसा की आप सभी को मालूम है बीते कुछ सालो में डिजिटल अपराध में बढ़ोतरी देखने को मिली है, और इन अपराधियों ने पूरी दुनिया का ध्यान अपनी और आकर्षित किया है, जिसके चलते यह सभी अपराध इंटरनेट पर चर्चा का विषय बने है। इसी बिच खबर सामने आ रही है की सोशल मीडिया पर एक अनुचित वीडियो वायरल हो गया है और जिसके बारे हर कोई विस्तार में जानना चाहता है, तो चलिए इस मामले के बारे में विस्तार में जानते है।

Hidayat Khilji Viral Video Hidayat Ullah Khilji Quetta Video Goes Viral On Social Media Twitter Scandalized! | Who Is Hidayat Khilji? | हिदायत खिलजी कौन है ?, हिदायत उल्लाह खिलजी क्वेटा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

Hidayat Khilji Viral Video Latest News

इंटरनेट पर इस मामले से संबंधित कई वीडियो सामने आ चुकी है, जिसमे इस अपराध के बारे में बात की जा रही है, लेकिन हमे सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक एक लड़की का वीडियो ऑनलाइन लीक हो गया है और पुलिस ने लड़की को ब्लैकमेल करने के आरोप में दो संदिग्धों को भी गिरफ्तार किया है। बतया जा रहा है की लड़कियों के अश्लील वीडियो बनाकर उन्हें ब्लैकमेल किया जाता था, इसी के चलते आरोपियों को ग्रिफ्तार किया गया है।

“मामा मैं आपकी नौकरानी हूँ, मुझे माफ़ करे” कुछ दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में एक नौजवान खातून एक मर्द के सामने मिन्नत कर रही है, की उससे गलती हुई। इस लिए उन्हें वह माफ़ करे। वो मर्द जिसकी आवाज भारी है। ना सिर्फ इस खातून बल्कि इसकी वालिदा बहन को भी गालिया दे रहा है, और मारने के लिए युवक के हाथ में कुछ मौजूद भी है।

हिदायत उल्लाह खिलजी क्वेटा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

पुलिस का कहना है की सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो इन दोनों बहनो में से एक का है। इस वीडियो के आधार पर पुलिस ने 2 आरोपियों को ग्रिफ्तार किया है, जो आपस में भाई है। जो FIR कराई गई है, उसमे कहा गया है की दोनों की असली वीडियो और तस्वीरें लेने के बाद आरोपी लड़कियों को धमकियां देकर, जबरदस्ती जिस्मफरोशी करवाया करते थे।

पुलिस का कहना है दोनों युवक लड़कियों का झांसा देकर उनकीअसली वीडियो और तस्वीरें खींच लेता था, और इन्हीं के जरिए लड़कियों को ब्लैकमेल किया जाता था। पुलिस का कहना की आरोपियों के पास से ऐसी 8-10 इसी प्रकार की अश्लील वीडियो बरामद हुई है। अनुमान लगाया जा रहा है कि आरोपियों के फोन में वीडियो की संख्या इससे भी अधिक हो सकती है, जो जांच के बाद सामने आना बाकि है। इस खबर पर आपका कुछ कहना है ? हमे कमेंट करके जरूर बताएं। देश और दुनिया से जुड़ी ताज़ा खबरे पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here