नमस्कार दोस्तों, हरियाणा के पलवल से एक और आत्मघाती हमले की खबर सामने आई है जहां विक्की भारद्वाज नाम के एक युवक पर चाकू से जानलेवा हमला किया गया। और एक बार फिर यह हमला मुख्य आरोपी एक मुस्लिम युवक अंजुम है जिसके पिता का नाम सुलेमान बताया जा रहा है। हमले के बाद विक्की भारद्वाज की हालत बहुत नाजुक बताई जा रही है और उसे आईसीयू में भर्ती किया गया है। हमलावरों ने विक्की के पेट को चाकू मारकर चीर दिया है।
Haryana Palwal Vicky Bharadwaj Attack Video
अभी कुछ दिनों पहले ही टेलर कन्हैया लाल पर आत्मघाती हमला करके उसकी हत्या कर दी गई। इसमें शामिल दोनों हमलावर मुस्लिम कट्टरपंथी बताए गए थे। अब एक और मामला हरियाणा के पलवल जिले से सामने आए जहां विक्की भारद्वाज नाम के एक युवक पर जानलेवा हमला किया गया। रिपोर्ट की मानें तो यह घटना मंगलवार यानी 28 जून 2022 की बताई जा रही है। यह हमला एक मुस्लिम युवक अंजुम ने अपने पांच छह अन्य साथियों के साथ विक्की पर चाकू से हमला कर दिया। इस हमले में विक्की की हालत बहुत नाजुक है। पुलिस ने मामले की FIR दर्ज कर ली है और आरोपियों की तलाश जारी कर दिए।
One more added to the list #vickybharadwaj . When these things would Stop. #HindusUnderAttack #HindusLivesMatter . Om Shanti 🙏 pic.twitter.com/tEu9UeDw5A
— Shreya Chaubey (@ShreyaChaubey7) June 30, 2022
Vicky’s Father Filed A FIR Report
इस घटना की शिकायत उसके पिता शिवराम ने पलवल पुलिस थाना में दर्ज करवाई है। विक्की भारद्वाज का परिवार पलवल की पंचवटी कॉलोनी में रहते हैं। शिकायत में मेरा बेटा विकास उर्फ विक्की मंगलवार को अपनी गाड़ी से दुकान का सामान लेने दिल्ली गया पर शाम को वह वापस घर नहीं आया वापस घर नहीं आया घर नहीं आया। फिर रात में करीब 1:00 बजे मुझे उस पर चाकू से जानलेवा हमला होने की जानकारी मिली। सूचना मिलते ही मैं तुरंत अस्पताल पहुंचा तो मेरे बड़े बेटे ने बताया कि ‘दिल्ली से लौटते हुए उसे बस अड्डे पर कुछ दोस्त मिल गए जिन्हें छोड़ने मैं कैंप क्षेत्र में गया। इसके बाद रात के लगभग 12:15 पर बुलाया पब्लिक स्कूल के पास पहुंचा तो सड़क के किनारे एक गाड़ी में से 5 लोगों ने उतर कर मेरी गाड़ी रोक दी। इसमें एक आरोपी का नाम अंजुम है जिसके पिता का नाम सुलेमान बताया है। वह पलवल के शेखपुरा में रहता है। मेरी गाड़ी रुकते ही उन सभी ने मेरे साथ मारपीट शुरू कर दी।’
Why I don’t see enough tweets for Vicky Bharadwaj? Another victim of #IslamicTerrorismInIndia from #Palwal
Why is this not making headlines today? pic.twitter.com/s0H409eyQ8— Chow 🇮🇳 (@Lokatochupake) June 30, 2022
हिंदू संगठन के लोगों ने 30 जून को किया विरोध प्रदर्शन
विक्की भारद्वाज पर किए गए आत्मघाती हमले के 2 दिन बाद 30 जून को हरियाणा के पलवल में इस घटना के विरोध में हिंदू संगठनों ने विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शन में विक्की के हमलावरों पर कठोर कार्यवाही करने की मांग की गई। हालांकि पुलिस ने बताया है कि यह मामला जातीय विशेष पर आधारित नहीं है बल्कि इसे आपसी विवाद बताया है।