महेंद्रगढ़: बहू ने की अपनी बुजुर्ग सास की पिटाई, पड़ोसी ने बना लिया वीडियो :- इंटरनेट पर इस समय एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक महिला आंगन में चारपाई पर लेटी हुई एक बुजुर्ग महिला को मारती हुई दिख रही है। यह वीडियो हरियाणा के महेंद्रगढ़ जिले का बताया जा रहा है। वीडियो में महिला अपनी बुजुर्ग सास को मार रही है। इस वीडियो में साफ दिख रहा है की कैसे एक बहु अपनी माँ समान सास को बड़ी ही बेहरहमी से पीट रही है।
यह घटना हरियाणा के महेंद्रगढ़ जिले में स्तिथ निवाज नगर गांव की बताई जा रही है। इस घटना की शिकायत पीड़ित महिला की पोती ने की है। इस घटना के बारे में पुलिस का कहना है कि- “हम उसके मेडिकल जांच करा रहे हैं, उसके बाद हम उसे वहां पर लेकर जाएंगे जहां पर वे जाना चाहती हैं।”
बहू ने की अपनी बुजुर्ग सास की पिटाई
Haryana: An elderly woman was beaten by her daughter-in-law in Niwaz Nagar village, Mahendragarh&incident was recorded by the grand daughter of victim which went viral.Police says,”We are taking her for medical examination after that we’ll take her wherever she wants to go” (7/6) pic.twitter.com/o6NK48AmxI
— ANI (@ANI) June 8, 2019
इस घटना के वीडियो को एक व्यक्ति ने शेयर करते हुए हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर को टैग किया है। जिसके बाद सीएम ने इस घटना पर दुःख जाहिर करते हुए कहा की यह काफी दुखद और निंदनीय है। अच्छे समाज की इस तरह के बर्ताव को कतई बर्दाश नहीं किया जा सकता है।
This is deplorable and condemnable, such behavior should not be tolerated in civilised society.
A case has been registered and the accused has been arrested. https://t.co/WQ1mPLyb9W
— Manohar Lal (@mlkhattar) June 8, 2019
बता दें हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर को एक व्यक्ति ने टैग करते हुए इस वीडियो को शेयर किया और लिखा- यह घटना महेन्द्रगढ़ जिले के नारनौल सब-डिविजन के निवाज नगर की है। इस वीडियो को पड़ोसी ने बनाया है। इस वीडियो को शेयर करते हुए सीएम से मदद की गुहार भी लगाई।
अक्सर बहू के द्वारा सास की पीटने और प्रताड़ित करने की कई मामले सामने आते रहते है जबकि कई मामले को सामने आ भी पाते है। शुक्र है की इस घटना का वीडियो बना लिया गया जो सबके सामने आ गया वरना। ना जाने बीते कितने समय से महिला पानी सास को प्रताड़ित कर रही थी। हालाँकि अब इस मामले में पुलिस ने कार्यवाही शुरू कर दी है।