नमस्कार दोस्तो, उत्तर प्रदेश के एक सरकारी स्कूल से एक हैरान करने वाला वीडियो सामने आया है जो अब सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है जी हां दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बता दें कि उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में एक सरकारी स्कूल का यह वीडियो है, जिसमें स्पष्ट तौर पर देखा जा सकता है कि महिला टीचर एक छात्र से अपने हाथ पांव दबा रही है। इस वीडियो के सामने आने के बाद उत्तर प्रदेश के स्कूलों पर सवाल उठाए जाने लगे लेकिन प्रशासन ने तुरंत कार्रवाई करते हुए महिला टीचर को सस्पेंड कर दिया।यही नहीं, जांच के बाद महिला टीचर पर विभागीय कार्रवाई भी होगी। बेसिक शिक्षा अधिकारी बीपी सिंह ने कहा, , “प्रथम दृष्टया शिक्षिका दोषी पाई गई। निलंबन की कार्रवाई कर दी है। खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा जांच के बाद विभागीय कार्रवाई होगी।”
Hardoi Teacher Student Massaging Viral Video Watch
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह मामला उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले का है जहां पर एक महिला अध्यापक एक छात्र से अपने हाथ पांव दबा रहे हैं और वह खुद कुर्सी पर बैठी हुई है। सहायत अध्यापक के पद पर तैनात उर्मिला सिंह क्लास रूम में छात्रों को पढ़ाने के बजाय उनसे खुद की सेवा करवा रही हैं। बच्चों ने बताया कि जब हैं यह काम करने से मना करते हैं तो वे उन्हें डराती और धमकाती है। इस घटना के सामने आने के बाद महिला टीचर की काफी आलोचना की जा रही है। प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए महिला टीचर को सस्पेंड कर दिया है।
छात्रा द्वारा हाथों की मालिश करने का वीडियो वायरल होने के बाद हरदोई की शिक्षिका निलंबित
अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं हो पाई है कि आखिरकार यह वीडियो किसने और कब बनाया है लेकिन वीडियो में यह स्पष्ट तौर पर देखा जा सकता है कि महिला टीचर जिसने पीली रंग की साड़ी पहनी हुई है वह कुर्सी पर बैठी हुई है और एक बच्चे को धमका कर उससे अपने हाथ पांव दबा रही है जो कि एक बेहद शर्मनाक घटना है छात्र विद्यालय में शिक्षा ग्रहण करने जाता है ना कि अध्यापकों की सेवा करने के लिए योगी आदित्यनाथ सरकार ने फिलहाल इस मामले पर कार्रवाई कर ली है और महिला टीचर को सस्पेंड कर दिया है अभी तक महिला टीचर की ओर से कोई भी बयान सामने नहीं आया है। इस पूरी घटना पर आपकी क्या राय है कमेंट करके जरूर बताएं । देश और दुनिया से जुड़ी ताजा खबरें पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहे।