नमस्कार दोस्तों, देश की राजधानी दिल्ली से सटे गुरुग्राम से आग लगने की दुखद खबर निकल कर सामने आ रही है, जी हां दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बता दे की गुरुग्राम में शुक्रवार तड़के कर्मचारियों से भरी चलती बस में अचानक भीषण आग (Fire in Moving Bus in Gurugram) लग गई। गनीमत यह रही कि समय रहते हुए बस में सवार कर्मचारी समय रहते हुए खिड़कियों से बाहर निकल आए, लेकिन वहीं दूसरी तरफ देखते ही देखते बस आग में जलकर खाक हो गई। राहत की बात यह है कि इस हादसे में किसी के हताहत होने की खबर अभी सामने नहीं आई है।
Fire in Moving Bus in Gurugram News in Hindi
दमकल विभाग के एक अधिकारी नरेंद्र यादव ने मीडिया से बातचीत में बताया की शुक्रवार सुबह एक निजी बस दिल्ली से कर्मचारियों को लेकर आईएमटी मानेसर स्थित कंपनी में जा रही थी, इसी दौरान उसमें अचानक आग लग गई।
गुरुग्राम में 40 कर्मचारियों की भरी चलती हुई बस में लगी भीषण आग, बाल बाल बची लोगों की जान!
आपकी जानकारी के लिए बता दे की इसी दौरान दिल्ली-जयपुर हाईवे पर जयपुर की तरफ रामपुरा फ्लाईओवर पर अचानक बस से धुंआ निकलने लगा, जिसके बाद बस में सवार 40 यात्रियों के बीच हड़कंप मच गया। दहशत में आए कर्मचारियों ने किसी तरह खिड़कियां तोड़ कर बस से कूद कर अपनी जान बचाई, देखते-देखते उन लोगों के सामने पूरी बस आग की लपटों में गिर गई। सूचना मिलने के बाद दमकल विभाग की 2 गाड़ियां मौके पर पहुंची और लगभग 30 मिनट के बाद आग पर नियंत्रण पा लिया गया।
Fire in Moving Bus in Gurugram Video
अभी जो जानकारी निकलकर सामने आई है उसके मुताबिक कुछ यात्रियों को मामूली चोटे भी आई है, जिन्हे अस्पताल में उपचार के लिए भेज दिया गया है। बस में आग लगने का एक वीडियो भी सामने आया जो कि सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में स्पष्ट तौर पर देखा जा सकता है कि बस धूं-धूं कर जल रही है। कई फीट ऊंची आग की लपटे उठती हुई दिखाई दे रही है। देश और दुनिया से जुड़ी ताज़ा खबरे पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहे।