नमस्कार दोस्तों, गुजरात से बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है, जी हां दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बता दें कि भारतीय कोस्ट गार्ड और गुजरात आतंकवाद निरोधी दस्ते (एटीएस) ने एक ज्वाइंट ऑपरेशन में कामयाबी हासिल की है। 14 सितंबर 2022 को एक संयुक्त अभियान के दौरान एक पाकिस्तानी नाव पकड़ी गई, इस नाव के अंदर पाकिस्तानी सवार थे और 40 किलो नशीली दवाएं भी मौजूद थी, जिसकी कीमत 200 करोड़ रुपए बताई जा रही है। छह के छह पाकिस्तानियों को ग्रिफ्तार कर लिया गया है।
200 करोड़ की हेरोइन के साथ 6 पाकिस्तानी नागरिक पकड़े गए, जाने पूरा मामला!
भारतीय कोस्ट गार्ड के अधिकारियों से मिली जानकारी के मुताबिक इस पाकिस्तानी नाव को आज सुबह पकड़ा गया था, बताया जा रहा है की जवानो ने इस नाव को भारतीय जल सीमा में 6 मील अंदर पकड़ा है, इन पाकिस्तानियों से पुलिस पूछताछ करेगी और पता लगाने का प्रयास करेंगी की इसके तार कहा तक जुड़े हुए है। फिलहाल अभीपाकिस्तानी चालक दल को नाव के साथ जखाउ लाया जा रहा है। गुजरात इलेक्शन से पहले इस प्रकार की घटना सामने आने के बाद चिंता और अधिक बढ़ जाती है, जैसा की आप सभी को मालूम है कुछ ही समय बाद गुजरात इलेक्शन (Gujrat Election) होने जिसकी तैयारियां जोरों शोरों पर चल रही है।
40 किलो हेरोइन के साथ 6 पाकिस्तानी नागरिक पकड़े गए!
6 पाकिस्तानी मछली पकड़ने वाली नाव में सवार थे, और इन नाव में 200 करोड रुपए की कीमत का नशीला पदार्थ रखा हुआ था। सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक नशीले पदार्थ को गुजरात में उतारने के बाद सड़क के रास्ते पंजाब ले जाया जाता, भारतीय कोस्ट गार्ड और गुजरात आतंकवाद निरोधी दस्ते (एटीएस) ने एक ज्वाइंट ऑपरेशन से पाकिस्तान के इस मंसूबों पर पानी फेर दिया। यह जानकारी भी निकल कर सामने आ रही है की नाव में जो नशीला पदार्थ पकड़ा गया है उसमे हेरोइन थी जो लगभग 40 किलो है।’
कुछ दिनों पहले भी पकड़े गए थे !
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि गुजरात एटीएस (Gujarat ATS) को बीते कुछ दिनों पहले बड़ी सफलता हाथ लगी है, इस बार एटीएस और डीआरआई ने कोलकाता में एक बड़े ऑपरेशन में 200 करोड़ रुपये की हेरोइन जब्त की थी, कबाड़ के अंदर ये 40 किलो ड्रग्स छुपाई गई थी जिसे दुबई से लाया गया था। एक के बाद एक लगातार इस तरह की घटना इलेक्शन से पहले सामने आने के बाद कई सवाल खड़े होते है। देश और दुनिया से जुड़ी ताज़ा खबरे पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहे।