गुजरात बोर्ड ने 12वीं कक्षा का साइंस का परिणाम किया घोषित ऐसे करें चेक- गुजरात बोर्ड की 12वीं साइंस की परीक्षा के परिणामों का इंतजार अब खत्म हो गया है| गुजरात माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने आज गुरुवार 9 मई को गुजरात 12th क्लास साइंस रिजल्ट 2019 को घोषित कर दिया है| जिन जिन स्टूडेंट्स ने साइंस स्ट्रीम से गुजरात इन्तेमेडिएट की परीक्षा दी थी, अब वे अपना रिजल्ट चेक कर सकते है| गुजरात बोर्ड ने अपनी ऑफिसियल वेबसाइट पर GSEB HSC Science Result 2019 को जारी कर दिया है| इस बार 12वीं की परीक्षाएं 7 मार्च से 23 मार्च के बीच आयोजित हुई थीं। कुल 1,34,352 स्टूडेंट्स ने एग्जाम दिया था। इनमें से 1,23,860 पास हुए। राज्य के 15000 से ज्यादा केंद्रों पर करीब 6 लाख स्टूडेंट्स परीक्षा में बैठे थे। बताया जा रहा है कि कॉमर्स व आर्ट्स के रिजल्ट भी जल्द ही घोषित कर दिए जाएंगे।
गुजरात बारहवीं साइंस के रिजल्ट अब घोषित किए जा चुके है| छात्र अगर अपना रिजल्ट गुजरात बोर्ड की ऑफिसियल वेबसाइट पर नहीं देख पा रहे है तो थर्ड पार्टी वेबसाइट की मदद से अपना रिजल्ट चेक कर सकते है|
– गुजरात बोर्ड की ऑफिसियल वेबसाइट gseb.org पर विजिट करे
– होम पेज पर गुजरात 12वीं साइंस परीक्षा परिणाम के लिंक पर क्लिक करे
– अपना नाम, एग्जाम रोल नंबर, जन्म तिथि आदि भर कर सुब्मिट करे
– आपका रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर होगा
– अब इसका प्रिंट निकल ले या फिर डाउनलोड कर ले|
वेबसाइट पर ना केवल आपको अपने नतीजे दिखेंगे, बल्कि आप अपनी मार्कशीट भी देख सकते हैं. इसमें आपको पर्सेन्टाइल, साइंस पर्सेन्टाइल, थ्यॉरी पर्सेन्टाइल, हर विषय के नंबर देखने को मिलेंगे|
साल 2018 में 1.35 लाख छात्रों ने विज्ञान संकाय के लिए एग्जाम दिया था. विज्ञान संकाय में करीब 55 हजार छात्र मैथ ग्रुप से थे, जबकि करीब 76 हजार से ज्यादा छात्र बायोलॉजी ग्रुप के थे. 2018 में कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 72.99 फीसदी रहा था|
अगर आपको गुजरात 12th क्लास साइंस रिजल्ट 2019 को देखने में कोई परेशानी हो रही है तो बोर्ड से सीधा संपर्क करे| आपक हमे अपनी समस्या कमेंट के माध्यम से बता सकते है| हम आपकी प्रॉब्लम को सोल्वे करने की कोशिश करेंगे| एजुकेशन से जुडी तमाम अपडेट के लिए बने रहे हमारे साथ और हमारी साईट को फॉलो करते रहे|