Home सुर्खियां Gujarat Loudspeaker Mandir Latest News in Hindi – गुजरात के 108 मंदिरों...

Gujarat Loudspeaker Mandir Latest News in Hindi – गुजरात के 108 मंदिरों में लाउडस्पीकर पर सुबह-शाम चलेगी हनुमान ?

नमस्कार दोस्तों, पूरे गुजरात में गूंजेगा जय हनुमान, लाउडस्पीकर पर बजेगा हनुमान चालीसा, अभी तक आप हर जगह मस्जिदों की अजान की आवाज सुनते थे, चाहे वह सुबह के 5 बजे हो या फिर शाम के 5 बजे, अजान की आवाज सबकी कानो में जरूर पहुंचती थी, हालांकि कई बार इस पर कई लोगों ने आवाज उठाई, की अगर मुस्लिमों को अजान करनी भी है तो मस्जिद में करें, जिस प्रकार लोग मंदिर में करते हैं, अजान सब लोगों को सुनाने की क्या आवश्यकता है ? अब इसी से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है।

Gujarat Loudspeaker Mandir Latest News in Hindi शहर बड़ोदरा में तकरीबन 108 मंदिरों में सुबह के समय हनुमान चालीसा और दिन के समय 2 बार आरती के लिए लाउडस्पीकर का इस्तेमाल किया जाएगा

Gujarat Loudspeaker Mandir Latest News in Hindi

जी हां, दोस्त आपको बता दे की अब गुजरात के मंदिरों में लाउडस्पीकर में चलाकर हनुमान चालीसा का पाठ किया जाएगा, प्रदेश के सबसे बड़े तीसरे शहर बड़ोदरा में तकरीबन 108 मंदिरों में सुबह के समय हनुमान चालीसा और दिन के समय 2 बार आरती के लिए लाउडस्पीकर का इस्तेमाल किया जाएगा। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह पहल जिले के एक स्थानीय संगठन मिशन रामसेतु द्वारा शुरू की गई है।

रामसेतु संगठन मिशन के अध्यक्ष दीप अग्रवाल ने बताया कि यह फैसला इसलिए लिया गया है कि ताकि भक्त घर बैठे हनुमान चालीसा, आरती और अन्य धार्मिक गीत सुनने का लाभ उठा सके।

दरअसल करोना महामाई को देखते हुए सरकार के कई दिशा निर्देशकों प्रतिबंधों के कारण लोगों से मंदिरों या भीड़भाड़ वाली जगहों से बचने के लिए कहा है। इस पूरे कार्यक्रम में रामसेतु संगठन के अलावा भारतीय जनता पार्टी के कुछ नेताओं ने भी भाग लिया है, जिसमे राज्य के अध्यक्ष डॉ विजय शाह, शहर के महासचिव सुनील और जसवंत सोलंकी भी शामिल है।

वही रामसेतु संगठन मिशन के अध्यक्ष दीप अग्रवाल ने बताया कि 68 मंदिरों में लाउडस्पीकर प्राप्त करने के लिए हमारे पास अपना रजिस्ट्रेशन कराया था। बता दे की छोटे मंदिरों में एक लाउडस्पीकर का इस्तेमाल किया जाएगा, वही बड़े मंदिरों में 2 लाउडस्पीकर का इस्तेमाल किया जाएगा।

इस खबर के पक्ष में हिंदू विश्व परिषद ने अपने फेसबुक प्रोफाइल पर शेयर किया है, वही रिपोर्ट के मताबिक पिछले साल भी कुछ मंदिरों में इसी तरह लाउडस्पीकर लगाए गए थे। इस खबर के सामने आने के बाद लोग सोशल मीडिया पर समर्थन कर रहे हैं और मांग कर रहे हैं कि ऐसा भारत के हर एक शहर में होए। लेकिन इस खबर के सामने आने के बाद कट्टरपंथियों में हड़कंप मच गया, और उनका कहना की ऐसा कैसे हो सकता है, ऐसा नहीं होना चाहिए था। इस पूरे मुद्दे पर आपकी राय है ? हमे अपनी कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here