नमस्कार दोस्तों, गुजरात में विधानसभा चुनाव से पहले सियासी लड़ाई अब खूनी जंग में बदलती हुई दिखाई दे रही है, ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि अहमदाबाद में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के एक यूथ नेता पर जानलेवा हमला किया गया है। अभी जो ताजा जानकारी निकल कर सामने आ रही है उसके मुताबिक अहमदाबाद में गोमतीपुर वार्ड के युवा नेता पर चाकूओं से जानलेवा हमला किया गया है, बीजेपी ने इस हमले के पीछे आम आदमी पार्टी पर आरोप लगाया है, बता दे की इससे पहले गुजरात में ‘आप’ के प्रदेश महामंत्री और जनरल सेक्रेटरी मनोज सोरठिया पर सूरत में हमला हुआ था, जिसके बाद केजरीवाल ने भारतीय जनता पार्टी पर आरोप लगाया था। इन दिनों गुजरात इलेक्शन काफी चर्चाओं में BJP और AAP दोनों पार्टी अपनी-अपनी जीत का दावा कर रही है।
Gujarat Election Attack on BJP Leader Pawan Tomar in Ahmedabad
बताया जा रहा है की अहमदाबाद में गोमतीपुर वार्ड के बीजेपी युवा मोर्चा के अध्यक्ष का नाम पवन तोमर है, जिनपर जानलेवा हमला किया गया है और उन्हें अब अस्पताल में भर्ती कराया गया है। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश मीडिया संयोजक याग्नेश दवे ने ‘आप’ पर आरोप लगाते हुए कहा कि आम आदमी के कार्यकर्ताओं अपना आपा खो चुके है, और केजरीवाल के इशारों पर गुजरात में गुंडागर्दी कर रहे हैं। गुजरात एक शांतिप्रिय राज्य है, राज्य को बदनाम करने के लिए आम आदमी पार्टी निचले स्तर की राजनीति कर रही है। आगे वे कहते हैं कि पवन तोमर पर आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जानलेवा हमला किया।
AAP के कार्यकर्ताओं ने भाजपा के कार्यकर्ता पर किया जानलेवा हमला!
अहमदाबाद में गोमतीपुर वार्ड के बीजेपी युवा मोर्चा के अध्यक्ष पवन तोमर पर हुए जानलेवा हमले पर भाजयुमो के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. प्रशांतभाई कोराटे ने भी निंदा की है, लेकिन उन्होंने कहा की आरोपी आम आदमी पार्टी के नहीं है। गुजरात पुलिस ने पवन पवन पर जानलेवा हमला करने के बाद छह लोगों के खिलाफ हत्या के प्रयास और दंगा फैलाने के आरोप में एफआईआर दर्ज की है। आरोपियों के नाम गीताबेन पटेल, प्रतापभाई ठाकोर और उनके तीन बेटे आकाश, शाहिल, जयमिन, और शाहिल राणा हैं। बताया जा रहा है कि कार्यकर्ता पर उस समय हमला हुआ जब वह बीजेपी के अन्य कार्यकर्ताओं के साथ एक सीवेज लाइन को देखने पहुंचे थे।
विवाद कैसे शुरू हुआ?
गुजरात पुलिस को दी गई शिकायत में बताया गया है कि आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता गारंटी कार्ड बांट रहे थे, जिसमें सरकार बनने पर महिलाओं को 1 हजार रुपए देने की बात कही गई है। इस दौरान बीजेपी के एक कार्यकर्ता ने उनसे कहा कि झूठे वादे क्यों कर रहे हो, इसके बाद दोनों पार्टी के कार्यकर्ताओं में बहस बाजी शुरू हों गई, उस दौरान तो सब कुछ सही हो गया लेकिन कुछ समय बाद प्रभातभाई अपने बेटों और साहिल राणा के साथ तोमर के दफ्तर पर पहुंचे और पवन तोमर धारदार चाकू से जानलेवा हमला कर दिया, जिसके बाद उन्हें हस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है, लेकिन इस प्रकार की घटना सामने आने के बाद आम आदमी पार्टी के विधायकों पर कई सवाल उठाए जा रहे हैं कि गुजरात में वह इस प्रकार व्यवहार करेंगे और गुंडागर्दी करेंगे। देश और दुनिया से जुड़ी ताज़ा खबरे पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहे।