नमस्कार दोस्तों, गुजरात से सामूहिक आत्महत्या का खौफनाक मामला (Gujarat Bhavnagar Mass Suicide Case News) सामने आया है, जी हां दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बता दे की दो भाई-बहन ने फिनायल पीकर सुसाइड कर लिया। बता दे की कुछ महीना पहले यानी जून महीने में परिवार के चार लोगों ने आत्महत्या कर ली थी, आत्महत्या करने वालों में मां-पिता समेत भाई-बहन भी शामिल थे। इस पूरे मामले के कुछ महीनो बाद बाकी के बचे दो भाई-बहन ने भी फिनायल पीकर अपनी जान दे दी। सुसाइड करने वाले बहन भाई का नाम पार्थ है और उसकी बहन का नाम ऋषिता है।
Gujarat Bhavnagar Mass Suicide Case News
आपकी जानकारी के लिए बता दे कि इसी साल 8 जून 2023 को जब ऋषिता और पार्थ घर से बाहर गए हुए थे इसी दौरान परिवार के चार लोगों ने आत्महत्या कर ली थी। जब ऋषिता और पार्थ घर से बाहर गए हुए थे इन सुसाइड करने वालों में पिता विनूभाई मोरदिया, उनकी पत्नी शारदाबेन, बेटी सैनीता (19) और बेटा कृष थे। परिवार के चार लोगों के एक साथ आत्महत्या करने के बाद घर में ऋषिता और पार्थ अकेले बचे थे और रिश्तेदार के यहां रह रहे थे। रिश्तेदारों ने मीडिया से बातचीत में बताया कि दोनों भाई बहन कहां करते थे की वो अपने घरवालों को खोने का दुख बर्दाश्त नहीं कर पा रहे हैं और वह दोनों भी आत्महत्या कर लेंगे।
एक ही परिवार के 4 लोगों ने की आत्महत्या, बर्दाश्त नहीं कर पाए भाई-बहन; फिनायल पी कर ली आत्महत्या
माता-पिता और भाई-बहन की आत्महत्या के बाद ऋषिता और पार्थ ने अपने रिश्तेदारों के पास सूरत में रह रहे थे। तीन दिन पहले, वे अपने पैतृक गांव सीहोर तालुका के पदपन गांव वापस गए। यहां रहते समय उन्होंने दुःख सहा, लेकिन जब वे वापस आए तो उनका सब्र टूट गया। यहां आकर, उन्होंने अपने जीवन की कहानी खत्म कर ली, अपनी आत्महत्या करके।
पहले भी कर चुके थे आत्महत्या की कोशिश
शुरुआती जांच के बाद सामने आया कि दोनों भाई बहनों ने फिनायल पीकर आत्महत्या की है, बताया यह भी जा रहा है की परिवार के चार लोगों की आत्महत्या करने के दो दिन बाद भी दोनों भाई बहनों ने आत्महत्या करने का प्रयास किया था, इस दौरान भी उन्होंने फिनायल पीकर जान देने की कोशिश की थी, लेकिन उसे समय अस्पताल में इलाज सही समय पर चलने के कारण की जान बच गई थी।