Home सुर्खियां Greater Noida Expressway Road Collapsed News in Hindi | नोएडा में करोड़ों...

Greater Noida Expressway Road Collapsed News in Hindi | नोएडा में करोड़ों के एक्सप्रेस-वे पर फिर हुआ गड्ढा, देखें वीडियो

नमस्कार दोस्तों, ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस वे बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है, जी हां दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बता दे की Greater Noida Expressway Road Collapsed हो गया है। नोएडा ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस वे पर सेक्टर 96 के पास कल एक्सप्रेस वे अचानक धस गया 12 से अधिक लंबा और 2 फिट छोड़ा गड्ढा हो गया। इसके कारण वहा देखते ही देखते काफी लंबा जाम लग गया। हालांकि देर शाम को बैरिकेडिंग कर ट्रैफिक को नियंत्रित किया गया और कुछ ट्रैफिक को डाइवर्ट किया गया।

Old Man Attempts Suicide in BJP Office Lucknow News in Hindi | बीजेपी कार्यालय के अंदर घुसकर बुजुर्ग ने आत्मदाह करने की कोशिश क्यों की ?

Greater Noida Expressway Road Collapsed News in Hindi, Greater Noida Expressway Road Collapsed Viral Video and Photos, नोएडा में करोड़ों के एक्सप्रेस-वे पर फिर हुआ गड्ढा, देखें वीडियो

Greater Noida Expressway Road Collapsed News in Hindi

नोएडा एक्सप्रेसवे (Greater Noida Expressway) पर एकाएक सड़क धसने से हड़कंप मच गया। दरअसल जानकारी की मुताबिक नोएडा सेक्टर 96 दिल्ली को ग्रेटर नोएडा से जोड़ने वाले नोएडा एक्सप्रेस वे पर एकाएक शुक्रवार की दोपहर सड़क धसने गई। जिसकी काफी तस्वीरें और वीडियो सामने आए है। आप खुद तस्वीरों में देख सकते है की गड्ढा कितना बड़ा है। अनुमान लगाया जा सकता है 20 फुट से ज्यादा का होगा और यहाँ पर नीचे तक ये सड़क जो है पूरी तरह से धंसी हुई है।

नोएडा में करोड़ों के एक्सप्रेस-वे पर फिर हुआ गड्ढा, देखें वीडियो

यहाँ पर ट्रैफिक को दिक्कत न हो इसके चलते थोड़े गड्ढे के ऊपर लोहे की शील्ड लगा दी गई। जिस से की ट्रैफिक की दिक्कत न हो यहाँ पर जाम न लगे यहाँ पर ट्रैफिक स्मूथ चल रहा है लेकिन इस तरह से गड्ढा हुआ है। उसने अपने आप में कई सवाल जरूर खड़े कर दिए। बताया जा रहा है कि यहाँ पर अंडर पास का काम हो रहा है शुक्रवार की दोपहर यह हादसा हुआ है।

प्रशाशन ने गड्ढा अब चारो और से ढक दिया है, बताया जा रहा है की जल्द ही इसे को भरने का काम किया जायेगा, गनीमत यह रही इस हादसे में किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ। अगर आप इस रूट का इस्तेमाल करते है तो निकलने से पहले जांच ले कभी आपको ट्रैफिक में फसना पड़े।  फिलहाल अधिकारी इस मामले में कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है, लेकिन जिस प्रकार की यह घटना सामने आई है उसने कई सवाल खड़े कर दिए है। देश और दुनिया से जुड़ी ताज़ा खबरे पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहे। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here