Government Banned 47 New Chinese Apps in India: हेलो दोस्तों नमस्कार, भारतीय यूजर्स के डाटा प्राइवेसी को देखते हुए भाषा खानी पिछले बीते कुछ दिनों पहले 59 चाइनीस एप्लीकेशन पर प्रतिबंध लगाया था। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक भारत सरकार ने 59 एप्लीकेशन के बाद 47 और चाइनीस एप्लीकेशन पर बैन लगाया है। पिछले शुक्रवार को सरकार ने इन 47 एप्लीकेशन पर प्रतिबंध लगाने का फैसला लिया है। इन एप्लीकेशन पर प्रतिबंध लगाते हुए सरकार ने तर्क दिया है कि भारतीय यूजर्स के डाटा की चोरी को रोकने के लिए इन चाइनीस एप्लीकेशन पर प्रतिबंध लगाया गया है। पहले पिछले जिन एप्लीकेशन पर प्रतिबंध लगाया गया था, वह सभी भारतीय यूजर्स का डाटा चोरी कर रहे थे, इन्हीं सब कारणों की वजह से 59 एप्लीकेशन पर बैन लगाया गया था।
Chinese Application Ban: भारत के बाद अब अमेरिका और ऑस्ट्रेलिया भी करेगा चाइनीज एप्लीकेशन बैन
पिछले महीने भारत सरकार ने TikTok, CamScanner, Shareit, UC Browser समेत 59 चाइनीस एप्लीकेशन पर प्रतिबंध लगाया था, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक केन्द्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स और इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी मंत्रालय ने पाया था की यह सभी चाइनीस एप्लीकेशन डाटा चोरी जैसी गतिविधियों को एग्जाम दे रहे। इसी सब को देखते हुए 47 ऐप्स को बैन किया गया है।
59 Chinese Application Ban: TikTok बैन पर टिक टोक इंडिया हेड निखिल गांधी का आया बयान
सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक 59 और 47 ऐप्स के बाद 275 और एप्लीकेशन सरकार की नजर में जिनपर प्रतिबंध लगाया जा सकता है। जिसमे PUBG जैसे कई बड़े एप्लीकेशन शामिल है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि 275 एप्लीकेशन में से ज्यादातर Xiaomi और Alibaba ग्रुप के है। इसके अलावा Byte Dance, ULike समेत कई और चीनी कंपनियों के ऐप्स शामिल हैं। जैसे कि आप सभी को मालूम है भारत में पब्जी गेम सबसे अधिक ईएजर्स मौजूद है, हो सकता है आप भी उन्हीं में से हो जो अभी खेलते हैं आप हमें कमेंट करके बताएं आप इस पर अपनी क्या राय देना चाहेंगे ? अब यह देखना होगा कि भारत सरकार बाकी चाइनीस एप्लीकेशन पर कब प्रतिबंध लगाएगी, देश दुनिया से जुड़ी लेटेस्ट खबर जाने के लिए हमारे साथ बने रहे।
Chinese Products Boycott: चीनी स्मार्टफोन OnePlus 8 Pro भारत में कुछ ही मिनटों में बिके