Home सुर्खियां Govt. Banned 138 Betting and 98 Loan Apps in India | केंद्र...

Govt. Banned 138 Betting and 98 Loan Apps in India | केंद्र सरकार ने 138 बेटिंग और 98 लोन वाले ऐप्स किए बैन, जाने कारण?

नमस्कार दोस्तों, बड़ी खबर निकल के सामने आ रही है जी हां दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बता दें कि केंद्र सरकार ने चीनी कनेक्शन वाले ऐप्स पर एक बार फिर कार्रवाई कर दी है। अभी जो ताजा जानकारी निकलकर सामने वाली है उसके मुताबिक मिनिस्ट्री ऑफ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इन्फोर्मेशन टेक्नोलॉजी ने 138 बेटिंग ऐप्स और 94 लोन देने वाले  एप्लीकेशन पर प्रतिबंध (Government Banned 138 Betting and 98 Loan Apps in India) लगा दिया है। इन सभी चाइनीस एप्लीकेशन को भारत की अखंडता और सुरक्षा के लिए खतरा बताया गया है। तो चलिए खबर को विस्तार में पढ़ते हैं।

Why Indian Govt. Banned Perfume Brand | परफ्यूम ब्रांड के विज्ञापन पर सरकार ने लगाई रोक, जाने क्या है पूरा मामला

Government Banned 138 Betting and 98 Loan Apps in India | List of 232 Chinese Applications Ban in India News in Hindi | केंद्र सरकार ने 138 बेटिंग और 98 लोन वाले ऐप्स किए बैन, जाने कारण?

Government Banned 138 Betting and 98 Loan Apps in India

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक प्रतिबंध किए गए एप्लीकेशन का संबंध चाइना से है। सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक इन एप्लीकेशन को इमरजेंसी और अर्जेंट बेसिस पर ब्लॉक करने के लिए कहा गया है। आपको बता दे की केंद्र सरकार ने इन्फोर्मेशन टेक्नोलॉजी एक्ट के सेक्शन 69 के तहत कुल 232  चाइनीस एप्लीकेशन पर प्रतिबंध (232 Chinese Applications Ban in India) लगाया है।

PUBG Mobile Game Banned & 118 More Chinese Apps Including यहां प्रतिबंधित ऐप्स की सूची दी गई है

केंद्र सरकार ने 138 बेटिंग और 98 लोन वाले ऐप्स किए बैन, जाने कारण?

अभी जो ताजा जानकारी निकलकर सामने आई है उसके मुताबिक यही कहा जा रहा है कि भारत की सुरक्षा को मद्देनजर रखते हुए यह कदम उठाया गया है। गृह मंत्रालय ने इस संबंध में मिनिस्ट्री ऑफ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इन्फोर्मेशन टेक्नोलॉजी को जानकारी दी थी। जैसा कि आप सभी को मालूम है इससे पहले भी कई बार चाइनीस एप्लीकेशन पर प्रतिबंध लगाया जा चुका है, लगातार इस प्रकार के एप्लीकेशंस को भारत में बैन किया जा रहा है।

पहले भी की जा चुकी है चीन पर डिजिटल स्ट्राइक

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ज्यादातर एप्लीकेशन गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद नहीं है, लेकिन इन चाइनीस एप्लीकेशन को थर्ड पार्टी लिंक या वेबसाइट से डाउनलोड या ऑनलाइन इस्तेमाल किया जा सकता है। यही नहीं कुछ एप्लीकेशन भी है जिन्हे सोशल मीडिया पर भी खेला जा सकता है। कुछ एप्लीकेशन ऐसे जो क्रिप्टोकरंसी के माध्यम से पेमेंट लेते हैं। इस प्रकार के एप्लीकेशन पर कार्रवाई की गई है। देश और दुनिया से जुड़ी ताज़ा खबर के लिए हमारे साथ बने रहेे।

59 Chinese Application Ban: TikTok बैन पर टिक टोक इंडिया हेड निखिल गांधी का आया बयान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here