नमस्कार दोस्तों, दिल्ली से सटे गाजियाबाद से लापरवाही का एक ऐसा मामला सामने है जो रोंगटे खड़े कर देगा। आपने देखा है कि पैदल चलते या फिर गाड़ी चलाते समय लोग स्मार्टफोन का इस्तेमाल कर रहे होते हैं। मोबाइल फोन में इस कदर व्यस्त हो जाते हैं कि बड़ा हादसा भी हो जाता है, और इस प्रकार की घटनाएं समय समय पर सामने आती रहती हैं। कुछ इसी प्रकार का मामला गाजियाबाद के सामने आया है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जी हां दोस्तों आपको बता दे की वीडियो में दिखाई दे रहा है कि एक युवक अपने पालतू कुत्ते को सड़क पर टहला रहा होता है, लेकिन इस दौरान वह मोबाइल फोन भी चल रहा था। इसी दौरान सामने से एक कार कुत्ते पर आकर चढ़ (Ghaziabad Indirapuram Dog Accident Video) जाती है।
Ghaziabad Indirapuram Dog Accident Video
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे गाजियाबाद के इस वीडियो में स्पष्ट तौर पर देखा जा सकता है कि एक युवक सड़क पर कुत्ता टहला रहा है। इस दौरान युवक अपने फोन में व्यस्त होता है। कुत्ता युवक से कुछ दूरी पर सड़क पर चल रहा है। युवक ने कुत्ते के गले में बंधे पेट को पकड़ा हुआ है। तभी सामने से एक लाल रंग की कर आती है और कुत्ते पर चढ़ जाती है। कार का अगला पहिया कुत्ते के ऊपर से गुजर गया। देखा जा सकता है कि कुत्ता तड़पता हुआ, लड़खड़ाता हुआ किसी तरह सड़क के किनारे आता है। देश कर ही साफ हो रहा है पालतू कुत्ता काफी तकलीफ में है।
मोबाइल में Busy रहा लड़का और कुत्ते पर चढ़ गई कार, दहला देने वाला वीडियो आया सामने!
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (ट्विटर) पर संजय त्रिपाठी नाम की यूजर ने वीडियो को साझा करते हुए लिखा कि यह गाजियाबाद के इंदिरापुरम की घटना है और इस हादसे में कुत्ते ही मौत हो गई। अब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो को शेयर करने वाले युवक ने लिखा ‘मोबाइल में व्यस्त लड़के की गलती है। मोबाइल ने कितने इंसानी जिंदगियां छीन लीं ये तो फिर भी जानवर है।’ विजय ने लिखा, ‘मोबाइल से फुर्सत मिले तो कुत्ते पर भी ध्यान दें।’ विवेक ने लिखा, ‘वैसे सही देखा जाए तो…मोबाइल ने ही ली है जान।’ संदीप ने लिखा, ‘ऐसे ही मुझे एक कुत्ते ने झपट्टा मारा था, उस समय कुत्ता मालिक फोन चला रहा था।’ सोशल मीडिया पर लोग युवक की काफी आलोचना कर रहे हैं।
बेज़ुबान की मौत में गलती किसकी? कार चालक की या मोबाइल में डूबे शख़्स की?
वायरल वीडियो गाजियाबाद के इंदिरापुरम का है। pic.twitter.com/GsIFpZtodd
— SANJAY TRIPATHI (@sanjayjourno) November 16, 2023
आपकी जानकारी के लिए बता दे की मोबाइल में व्यस्त रहने के कारण हादसे की यह पहली घटना नहीं है, फोन में व्यस्त रहने के कारण लगातार कहीं घटनाएं सामने आती है। लेकिन इन सब के बावजूद लोगों को यह साधारण सी बात समझ नहीं आती। वायरल खबरें पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहे।
Gas Cylinder Price Down: मोदी सरकार ने दिवाली का दिया तोहफा, 57.5 रुपये सस्ता हो गया गैस सिलेंडर?