Home सुर्खियां Ghaziabad Break Dance Cup Broker Video Watch | अचानक से टूटा ब्रेक...

Ghaziabad Break Dance Cup Broker Video Watch | अचानक से टूटा ब्रेक डांस झूले का CUP, 3 बच्चे समेत 1 महिला घायल!

नमस्कार दोस्तों, गाजियाबाद (Ghaziabad) से एक हादसे की वीडियो सामने आ रही है, जो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रही है। आपकी जानकारी के लिए बता दे कीशुक्रवार देर शाम को ब्रेक डांस वाला झूले का कप (Break Dance cup) टूटने से चार लोग घायल हो गए, घायल हुए सभी एक ही परिवार के है जिसमे एक महिला और बाकि 3 बच्चे शामिल है। कप वाले झूले के टूटने के बाद वहां भगदड़ मच गई थी, हादसे के हादसे के तुरंत बाद सभी घायलों को नजदीकी अस्पताल में पहुंचाया गया, गनीमत यह रही कि इस हादसे में किसी की जान नहीं गई और किसी को भी गंभीर चोट नहीं आई । मामूली चोट आई है जिन का इलाज अस्पताल में चल रहा है।

Punjab Phagwara Chandigarh Road Accident CCTV Footage Video | हादसे में परिवार के 3 लोगो की दर्दनाक मौत, घटना का वीडियो आया सामने!

Ghaziabad Break Dance Cup Broker Video Watch, Break Dance Cup Broken Viral Video Ghaziabad Ghantaghar Ramlila Maidan Break Dance Ride Accident Video News in Hindi

Ghaziabad Ghantaghar Ramlila Maidan Break Dance Cup Broker Video Watch

आपकी जानकारी के लिए बता दे कि यह घटना गाजियाबाद के कोतवाली थाना क्षेत्र के घंटाघर रामलीला मैदान की है इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। जैसा कि आप सभी को मालूम है इन दिनों देश के कई अलग-अलग राज्यों और इलाकों में रामलीला का आयोजन किया जा रहा है गाजियाबाद में राम लीला में लगे मेले को देखने के लिए एक परिवार पहुंचा था परिवार में 3 बच्चे और एक महिला मौजूद थे, मेले के अंदर ब्रेक डांस झूला झूलने गए। लेकिन अचानक झूला टूट गया और अचानक पलट कर लोहे की रेलिंग में जाकर लगा, साथ ही चारो भी वहा जा कर लगे और चारो घायल हो जाते है। इस पूरी घटना का वीडियो सामने आया है, जिसमे सब कुछ स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है।

अचानक से टूटा ब्रेक डांस झूले का CUP, 3 बच्चे समेत 1 महिला घायल!

जांच के दिए आदेश

इस घटना के बाद गाजियाबाद प्रशासन ने जांच के आदेश दिए है, इस घटना के बाद सिटी मजिस्ट्रेट का बयान सामने आया है उन्होंने कहा है कि मेले में मनोरंजन, सहित कई विभागों ने जांच के बाद झूले चलाने की परमिशन दी है। हादसे की जाच की जा रही है, जांच का जो भी नतीजा निकलता है उसके हिसाब से कार्रवाई की जाएगी। देश और दुनिया से जुड़ी ताजा खबरें पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here