नमस्कार दोस्तों, इन दिनों राजस्थान का एक वीडियो काफी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स राजस्थान के कैबिनेट मंत्री सालेह मोहम्मद के गले में कोबरा डालने कोशिश कर रहा है। जानकारी के लिए बता दें यह घटना शनिवार रात जैसलमेर के एक निजी विद्यालय में वार्षिकोत्सव के दौरान की बताई जा रही है। डांस प्रोग्राम और नाटक के दौरान एक सपेरे ने दो कोबरा लाकर मंत्री के गले में डालने कोशिश की, जिसके बाद सुरक्षा में तैनात सुरक्षाकर्मी ने युवक को हटाया। तो चलिए विस्तार में जानते है पूरा मामला क्या है ?
Gehlot Cabinet Minister Saleh Mohammad Viral Video
इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है, प्राइवेट स्कूल में इस प्रकार की घटना होने पर हर कोई उसकी निंदा कर रहा है। लेकिन आपको बता दें कि सपेरे ने अपनी गलती का एहसास होने पर सार्वजनिक मंच पर सबके सामने माफी मांगी और अपनी गलती को भी माना। जिसके बाद मंत्री सालेह मोहम्मद ने सपेरे को माफ कर दिया। आपको बता दे की कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि मंत्री सालेह मोहम्मद और पीसीसी सदस्य रणवीर सिंह गोदारा पहुंचे थे।
गहलोत के मंत्री सालेह मोहम्मद के गले में कोबरा डालने की कोशिश, वीडियो वायरल
आपको नहीं मालूम तो आपकी जानकारी के लिए बता दे की मंत्री सालेह मोहम्मद अनजाने सेक्सटॉर्शन गैंग के झांसे में आ गए थे। सोशल मीडिया पर उनका वीडियो काफी वायरल हुआ था, वायरल वीडियो में देखने को मिला था कि मंत्री सालेह मोहम्मद एक महिला मित्र के साथ आपत्तिजनक स्थिति में थे। वीडियो के सामने आने के बाद उनकी काफी आलोचना की गई थी।
पहले भी हो चुकी है ऐसी घटना?
जांच के बाद सामने आया था कि वीडियो में दिखाई दे रही महिला जोधपुर जिले के शेरगढ़ थाना क्षेत्र की रहने वाली थी। सेक्सटॉर्शन मामले पर महिला ने 5 दिसम्बर 2022 को शेरगढ़ पुलिस थाने में दर्ज करवाया था। इस घटना के सामने आने के बाद कांग्रेस की तरफ से बयान सामने आया था कि मंत्री की छवि को खराब करने का प्रयास किया जा रहा है। अब एक बार फिर उनका वीडियो वायरल हो रहा है जिसमे एक सपेरे ने उनपर गोबर डालने का प्रयास किया। आपको क्या लगता है यह सब जानबूझकर किया गया था या फिर यह एक भूल थी?