Gaurav Chandel Murder Case: मीडिया रिपोर्ट्स और सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक यह खबर सामने आ रही है कि नोएडा के बहुचर्चित गौरव चंदेल हत्याकांड का आखिरकार खुलासा हो गया है। पुलिस ने बताया कि गौरव चंदेल हत्याकांड में मिर्ची गैंग एक सदस्य को हापुड़ से गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने बताया कि आरोपी का नाम उमेश है, जिसे अब पुलिस की मदद से गिरफ्तार कर लिया गया है। उमेश बुलंदशहर के रायपुर का रहने वाला है।उमेश के पास से हत्या में इस्तेमाल की गई पिस्टल को जप्त कर लिया गया है। उमेश ने गौरव चंदेल हत्या के लिए 32 बोर की पिस्टल इस्तेमाल किया था।
बताया जा रहा है कि मिर्ची गैंग का सरगना आशु जाट की पत्नी और आशु के कुछ साथियों को भी हापुड़ पुलिस ने गिरफ्तार किया है। लेकिन अभी पुलिस की ओर से इस पर कोई अधिकारी बयान नहीं दिया गया है। फिलहाल आशु जाट पुलिस की गिरफ्त में है। बता दे कि आशु जाट पर पुलिस द्वारा 1 लाख का इनाम रखा गया था, जिसे अब पकड़ लिया गया। आपकी जानकारी के लिए बता देगी कुछ दिनों पहले मिर्ची गैंग के आशु और अन्य सदस्यों ने हापुड़ में बीते दिनों भारतीय जनता पार्टी के नेता की गोली मारकर हत्या की थी।
पुलिस पकड़े गए सभी आरोपियों से पूछताछ कर रही है। नोएडा पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों की रिमांड की मांग की है, जिसके बाद उनसे पूछताछ की जाएगी। अगर आपको नहीं मालूम तो आपको बता दें कि 6 जनवरी को गुरुग्राम में एक मल्टीनेशनल कंपनी के रीजनल मैनेजर गौरव चंदेल की हत्या ग्रेटर नोएडा के हरनंदी नदी के पास छह जनवरी की रात में हुई थी। हत्या के बाद आरोपी उनकी कार को अपने साथ ले गए थे। देश और दुनिया की ताजा खबरों के लिए हमारे साथ बनी रहे।