नमस्कार दोस्तों, उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले में एक बड़ा हादसा हो गया है, करंट के चपेटे में आने से दो बच्चों समेत चार की मौत हो गई है, जबकि दो व्यक्तियों की हालत नाजुक बनी हुई है। पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। पुलिस ने सभी मृतक शरीरों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जानकारी के मुताबिक गाजियाबाद के सिहानी गेट के राकेश मार्ग पर गली नंबर-3 के सामने छह लोग करंट की चपेट में आये है। जिला अस्पताल में दो बच्चों और महिला को मृत घोषित कर दिया गया है, जबकि 3 लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है, और उन्हें निजी अस्पताल में एडमिट किया गया है।
Electricity Facts & एक स्वस्थ इंसान कितने वोल्ट बिजली के करंट को झेल सकता है ?
Electric Shock Death News in Hindi
अस्पताल में इलाज के दौरान एक और युवक ने दम तोड़ दिया। आपको बता दें कि यह घटना बुधवार सुबह करीब 10 बजे की है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बारिश के बाद राकेश मार्ग पर गली नंबर-3 के सामने एक दुकान के बल्ब का होल्डर (Bulb Holder) लटका हुआ था, जिसके चलते दुकान की लोहे की टिन में करंट आ गया , इसी दौरान दुकान पर सामान लेने आए 2 बच्चियां इस करंट की चपेट में आ गई। बच्चों को करंट से बचाने के लिए पड़ोसी और फिर बच्चों की मां दौड़ पड़ी तो वह भी करंट की चपेट में आ गईं। बताया जा रहा है कि इसके अलावा एक पड़ोस की किशोरी भी करंट की चपेट में आ गई। तकरीबन 10 मिनट तक करंट की चपेट में आए लोग बिजली से तड़पते रहे और वहां खड़े लोग कुछ नहीं कर सके। लेकिन बाद में बिजली सप्लाई बंद कराया गया और सभी करंट की चपेट में आए सभी लोगों को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया।
जाने मौत से जुड़े कुछ राज और अजीब तथ्य!
वहां दो बच्चों सुबी (3) व सिमरन (11) तथा जानकी (35) नाम की महिला को मृत घोषित कर दिया गया, जबकि हालत नाजुक होने के कारण तीन को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इलाज के दौरान लक्ष्मी शंकर जिसकी उम्र 24 वर्ष उन्होंने भी अपने प्राण त्याग दिए है। दो की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है। इस दर्दनाक हादसे के बाद इलाके में डर का माहौल है। देश और दुनिया से जुड़ी ताजा खबरें पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहे।