TN Seshan Passed Away Live Updates: भारत के पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त टीएन शेषन का 86 साल की उम्र में निधन Death News भारत के पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त रहे टीएन शेषन का आज रविवार 10 नवंबर की रात को निधन हो गया है। बता दें की टीएन शेषन भारत के दसवें मुख्य चुनाव आयुक्त थे। टीएन शेषन ने 86 वर्ष की उम्र चेन्नई स्थित अपने आवास में रात करीब 9:30 बजे अंतिम सांस ली। भारत की चुनाव व्यवस्था में सुधर के लिए टीएन शेषन ने काफी योगदान दिया।
TN Seshan Passed Away Live Updates
शेषन वर्ष 1990 से 1996 के दौरान भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त रहे. मुख्य चुनाव आयुक्त का पद संभालने से पहले वह 1989 में भारत के 18वें कैबिनेट सेक्रेटरी का पद संभाल रहे थे. 1996 में उन्हें सरकारी सेवाओं के लिए रमन मेग्सेसे अवॉर्ड दिया गया था.
पूर्व चुनाव आयुक्त एसवाई कुरैशी ने ट्वीट कर उन्हें श्रद्धांजलि दी है. कुरैशी ने कहा कि वह सच्चे अर्थों में महान थे. कुरैशी ने लिखा- मैं उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करता हूं.
Sad to announce that Shri TN Seshan passed away a short while ago. He was a true legend and a guiding force for all his successors. I pray for peace to his soul.
— Dr. S.Y. Quraishi (@DrSYQuraishi) November 10, 2019