विदेशी पत्रकार का दावा: बालाकोट एयर स्ट्राइक में 130-170 जैश-ए-मोहम्मद आतंकी मारे गए- भारतीय वायुसेना के द्वारा कुछ समय पहले पाकिस्तान के बालाकोट में की गई एयरस्ट्राइक को लेकर एक नया खुलासा सामने आया है और इस खबर के सामने आने के बाद जो लोग इंडियन एयरफोर्स की एयरस्ट्राइक पर सवाल खड़े कर रहे थे उन्हें करारा जवाब मिला है| बता दें की एक विदेश जर्नलिस्ट ने एयरस्ट्राइक में जैश-ए-मोहम्मद के 130 से 170 आतंकियों के मरने का दावा किया है| इस दावे के साथ ही देश और पाकिस्तान में उठ रहे एयरस्ट्राइक के सवालों पर विराम लग गया है| बता दें की इटली की पत्रकार फ्रेंसेसा मैरिनो ने STRINGERASIA.IT में इस घटना की विस्तृत जानकारी दी है| मैरिनो ने लिखा है कि ‘भारतीय वायु सेना ने तड़के साढ़े तीन बजे हमला किया. मेरी सूचना के मुताबिक, शिंकयारी आर्मी कैंप से सेना की एक टुकड़ी घटनास्थल पर पहुंची.’
मैरिनो ने बताया की सेना की टुकड़ी हमले के बाद करीब 6 बजे घटनास्थल पर पहुंची| बता दें की शिंकयारी बालाकोट से 20 किलोमीटर दूर स्तिथ है और यहाँ पाकिस्तान आर्मी का बेस कैंप भी मौजूद है| इस जगह पर पाकिस्तान की जूनियर अकादमी भी है| आर्मी की टुकड़ी ने घटना स्थल पर पहुँचते ही सबसे पहले घायल लोगों को पाकिस्तान आर्मी के अस्पताल में भर्ती करवाया| स्थानीय सूत्रों से पता चला है की अभी भी आर्मी के बेस कैंप में करीब 45 लोगों का इलाज चल रहा है| इलाज के दौरान ही 20 लोगों की मौत भी हुई है|
इटैलियन पत्रकार ने यह भी दावा किया है की इलाज के बाद जो लोग ठीक हुए है उन्हें पाकिस्तान की आर्मी ने अपनी कस्टडी में ले लिया है| इटैलियन पत्रकार ने कई हफ्तों की तफ्तीश के बाद अपने सोर्स के माध्यम से यह जानकारी इकठा की है, जिसके मुताबिक इस हमले में जैश-ए-मोहम्मद के कई कैडर मारे गए हैं| मरने वाले की संख्या 130 से 170 के बीच है| इनमें वे लोग भी शामिल है जो इलाज के दौरान मर गए|
मारे गए लोगों में 11 प्रशिक्षक शामिल थे, जिनमें बम बनाने वाले से लेकर हथियार प्रशिक्षण देने वाले लोग शामिल थे। इनमें से दो ट्रेनर अफगानिस्तान के थे।’ खबर लीक ना हो इसे रोकने के लिए जैश के सदस्यों के एक समूह ने मारे गए लोगों के परिवारों का भी दौरा किया और उन्हें नकद राशि का मुआवजा सौंपा। इस खबर के सामने आने के बाद एक बार फिर से एयरस्ट्राइक की खबर फिर से सुर्खियों में है|