नमस्कार दोस्तों, भारत देश के लिए कल का दिन बेहद महत्वपूर्ण होने वाला है, जी हां दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बता दे की मेड इन इंडिया एयरक्रॉफ्ट डॉर्नियर 228 (Dornier 228) अपनी पहली कमर्शियल उड़ान के लिए तैयार है। पूर्वोत्तर के राज्यों को हवाई सेवा से जोड़ने की योजना के तहत मंगलवार से डॉर्नियर 228 फ्लाइट का संचालन शुरू किया जा रहा है, यह पल देश के लिए बेहद खास होने वाला है। आपको बता दें कि अभी तक इसका इस्तेमाल केवल सुरक्षा बलों द्वारा किया जाता था। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि 17 सीटों वाले इस विमान का निर्माण सरकारी कंपनी हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड ( Hindustan Aeronautics Limited) ने किया है, तो चलिए इस एयरक्रॉफ्ट के बारे में और कुछ खास बाते जानते है।
First Made in India Aircraft Dornier 228
नागरिक उड्डयन मंत्रालय की और से 11 अप्रैल 2022 यानी सोमवार को यह जानकारी साझा की गई की डॉर्नियर 228 कमर्शियल उड़ान के लिए तैयार है। 12 अप्रैल से डिब्रूगढ़-पासीघाट हवाई मार्ग पर पैसेंजर के लिए इसकी सेवा शुरू कर दी जाएगी। आपको बता दें कि इस हवाई यात्रा का संचालन सरकारी कंपनी अलायंस एयर करने वाली है।
Alliance Air takes delivery of its first Made in India Dornier 228. The 17-seater non-pressurized Dornier 228 with an AC cabin capable of day & night operations. The light transport aircraft will facilitate regional connectivity in north eastern states and better connectivity . pic.twitter.com/5IhV7mgfsR
— Alliance Air (@allianceair) April 7, 2022
भारत में बना पहला 17 सीटों वाला एयरक्रॉफ्ट, कल भरेगा पहली फ्लाइट !
अगर आपको नहीं मालूम तो आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अलायंस एयर ने हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड से डॉर्नियर 228 के दो विमानों के लीज के लिए समझौता किया था। 7 अप्रैल 2022 को अलायंस एयर को एक 17 सीटर विमान मिल चुका है, जो अब उड़ान के लिए पूरी तरह से तैयार है। असम के डिब्रूगढ़ से अरुणाचल प्रदेश के पासीघाट के लिए यह अपनी पहली उड़ान भरने वाला है। इसका उद्घाटन के लिए हवाई अड्डे पर उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा और अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू उपस्थित रहने वाले हैं।
अलायंस एयर ने ट्विटर पर जानकारी साझा करते हुए बताया कि डॉर्नियर 228 विमान के संचालन से वह भारत की ऐसी पहली कमर्शियल एयरलाइन बन जाएगी जिसके बेड़े में मेड-इन इंडिया एयरक्राफ्ट शुमार होगा। इस खबर के बारे में आपकी क्या राय है कमेंट करके अपनी राय जरूर बताएं। देश और दुनिया से जुड़ी ताज़ा खबरे पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहे।