हेलो दोस्तों नमस्कार, आपको बता दें कि राजधानी लखनऊ में मंगलवार देर रात बाइक सवार बदमाशों ने एक बड़ी वारदात को अंजाम दिया, जी हां भारतीय जनता पार्टी के सांसद किशोर के 30 वर्षीय बेटे को कुछ बदमाशों ने गोली मार दी है। शुरुआती जांच में पाया गया कि मड़ियांव थाना क्षेत्र के छटे मील पर बाइक सवार बदमाश आये थे, जिन्होंने मोहनलालगंज से बीजेपी सांसद कौशल किशोर के बेटे आयुष को गोली मार कर फरार हो गए। इस घटना की जानकारी पानी पुलिस को मिली पुलिस मौका ए वारदात पर पहुंची और गोली से घायल हुए युवक को लखनऊ के ट्रामा सेंटर में पहुंचाया गया। जहां पर आयुष का इलाज चल रहा है।
जैसे ही यह खबर इसके पिता और भाजपा सांसद कौशल किशोर और उनकी पत्नी जयदेवी लखनऊ के ट्रामा सेंटर पहुंचे, उनके साथ साथ भारतीय जनता पार्टी के बड़े नेता भी हॉस्पिटल में पहुंचे। फिलहाल लखनऊ पुलिस इस पूरे मामले की जांच पड़ताल कर रही है, और पता करने की कोशिश कर रही है कि आखिरकार यह गोलीबारी किसने की।
आयुष को गोली कहां लगी ?
पुलिस की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक आयुष देर रात तकरीबन 2:45 पर मड़ियांव होकर अपने घर की ओर लौट रहा था, जिसके बाद जैसे ही आयुष छठा मील के पास पहुंचा वहा पर घात लगाए हुए कुछ बदमाशों ने इस पर गोलीबारी करना शुरू कर दी। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आयुष इस गोलीबारी में काफी हद तक बच गया है, जी हां बता दे की आयुष्य गोली दाहिने हाथ को भेदते हुए निकल गई, लेकिन अब आयुष की स्थिति ठीक बनी हुई है, और अब आयुष पुलिस को बयान दे सकता है।
सीसीटीवी फुटेज में पुलिस को क्या मिला ?
जैसे ही लखनऊी पुलिस को इस घटना की सूचना मिली पुलिस एक्टिव हो गई, और जांच-पड़ताल शुरू कर दी। मौका ए वारदात के आसपास कुछ सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं जिसकी पुलिस जांच पड़ताल कर रही है। आपको बता दें कि पुलिस के मुताबिक आयुष पर इससे पहले कई हमले हो चुके हैं, और इस वारदात को भी एक रंजिश बताया जा रहा है, लेकिन सच क्या है यह तो जांच के बाद ही पता चल पाएगा। इस केस से जुड़ी हुई लेटेस्ट अपडेट जानने के लिए हमारे साथ बने रहे।