नमस्कार दोस्तों, देसी राजधानी दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट से बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है, जी हां दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बता दे की IGI एयरपोर्ट पर खड़ी स्पाइसजेट हवाई विमान में आग (Fire in Spice Jet Aircraft at IGI Airport) लगने पर राजनीति शुरू हो गई है। आम आदमी पार्टी के विधायक नरेश बाल्यान ने भारतीय जनता पार्टी पर आरोप लगाते हुए कई सवाल खड़े कर दिए।उन्होंने कहा कि पिछले एक साल से स्पाइस जेट के इंजन में खराबी के साथ-साथ आग लगने की खबर आ रही है, लेकिन इसके बावजूद विमानों को उड़ाया जा रहा है। जानकारी के लिए बता दे की स्पाइस जेट विमान के मालिक अजय सिंह हैं, जो भारतीय जनता पार्टी के एक बड़े नेता है।
#spicejet #aviation pic.twitter.com/VJFZy7veEm
— कर्ण🦀 (@laughminer1) July 25, 2023
Fire in Spice Jet Aircraft at Indira Gandhi International Airport News in Hindi
आपकी जानकारी के लिए बता दे की साल 2014 चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के लिए मीडिया रणनीति अजय सिंह और पीयूष गोयल ने तैयार की थी। अब जब सरकार अपनी है तो ऐसे ही लोगो के जीवन से खेला जाएगा। कोई सवाल जवाब करने वाला नहीं है कि विमान में इतनी खराबी किन कारणों से है। क्या सरकार मोरबी, बालासोर ट्रेन हादसे जैसे घटनाओं का इंतजार सरकार कर रही है।
दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर स्पाइस जेट विमान में लगी लगा, राजनीती शुरू!
अगर आपको नहीं मालूम तो आपकी जानकारी के लिए बता दें कि 25 जुलाई 2013 को अचानक राजधानी दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर खड़े इसजेट विमान में आग लग गई थी, जिसके बाद अफरा तफरी मच गई थी। इस हादसे की पुष्टि IGI एयरपोर्ट DCP ने की। उन्होंने कहा था कि विमान में आग एयर कंडीशनर की मेंटेनेंस के दौरान लगी थी, जिसे मौजूद फायर इक्यूपमेंट और छोटे अग्निशमन गाड़ी की मदद से बुझा दिया गया था। आग Q400 के नंबर 1 इंजन में DEL T1 के इंजन में मेंटेनेंस के दौरान लगी थी। हालांकि इस हादसे में कोई भी घायल नहीं हुआ था। यह हादसा 7 : 5 5 पर हुआ था।
"On July 25 #SpiceJet Q400 aircraft under maintenance, while carrying out engine ground run at idle power at bay, the AME observed fire warning on #1 Engine.
Aircraft fire extinguisher bottle was discharged. As a precaution, fire brigade was called. All safeSpiceJet pic.twitter.com/iluME1Pbdd
— Utkarsh Singh (@utkarshs88) July 25, 2023
पहले भी हो चूका है हादसा !
इस हादसे पर स्पाइसजेट ने क्या कुछ कहा ? तो बताते चले की स्पाइसजेट के एक प्रवक्ता ने मीडिया से बातचीत में बताया कि मंगलवार 25 जुलाई 2023 को रात की तकरीबन 8 बजे एक अग्नि चेतावनी प्रणाली के जरिये क्यू 400 विमान के इंजन में आग लगने की सुचना मिली थी। आग लगने के तुरंत बाद आग पर काबू पा लिया गया था। इस हादसे में किसी कर्मचारी को किसी प्रकार की चोट नहीं आई। बता दे कि इस हादसे से पहले स्पाइसजेट के एक विमान का कोच्चि में उतरते समय टायर फट गया था। लगातार इस प्रकार की घटनाएं होने के बाद सवाल उठना लाजिमी है।