नमस्कार दोस्तों, देश की राजधानी दिल्ली के चांदनी चौक स्थित थोक बाजार भागीरथ पैलेस में गुरुवार की रात भीषण आग लग गई आग इतनी भयानक थी कि देखते ही देखते आग ने पूरी इमारत को अपने लपेटे में ले लिया। आग लगने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया, आग लगने की सूचना तुरंत दमकल विभाग को दी गई। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक आग पर नियंत्रण पाने का प्रयास किया जा रहा है। अभी तक ऐसी कोई जानकारी सामने नहीं आई है की इस हादसे में किसी की जान गई हो। हालांकि आग लगने के कारण इमारत का बड़ा हिस्सा क्षतिग्रस्त हो चुका है।
Fire in Chandni Chowk Market Bhagirath Palace News in Hindi
चांदनी चौक मार्केट भागीरथ पैलेस में लगी आग (fire in chandni chowk market bhagirath palace) इतनी भयानक थी कि आग पर काबू पाने के लिए दमकल विभाग की 30 से 40 गाड़ियों को मौके पर लगाया गया है, रात से ही आग पर काबू पाने का प्रयास किया जा रहा है। दमकल विभाग के अधिकारियों का कहना है कि अभी तक स्थिति पर नियंत्रण नहीं पाया जा सका है।
दमकल विभाग की 40 गाड़ियों को लगाया गया
दमकल विभाग के अधिकारी अतुल गर्ग ने कहा कि चांदनी चौक आग घटना में स्थिति अभी ठीक नहीं है, आग लगने के कारण इमारत का बड़ा हिस्सा क्षतिग्रस्त हो चुका है। दमकल विभाग ने मीडिया से बातचीत में बताया कि उन्हें आग लगने की सूचना रात के करीब 9:19 पर मिली थी, जिसके तुरंत बाद दमकल विभाग की 30 गाड़ियों को रवाना कर दिया गया था, आग पर काबू नहीं पाया जा सका तो 10 गाड़ियों को और भेजा गया। अभी जो ताजा जानकारी निकलकर सामने आई है उसके मुताबिक एक दुकान से आग की शुरूआत हुई जो देखते-देखते पूरे बाजार में फैल गई। अभी तक चांदनी चौक मार्केट में आग लगने का सही कारण पता नहीं चल पाया है, अभी फ़िलहाल यही माना जा रहा है की शॉर्ट सर्किट के कारण यह आग लगी है।
चांदनी चौक मार्केट में लगी आग में कितने जानमाल का नुकसान हुआ?
अभी तक ऐसी कोई भी जानकारी सामने नहीं आई है कि चांदनी चौक मार्केट में लगी आग में कोई हताहत हुआ है। गनीमत यह रही कि यह हादसा रात के समय हुआ, जिस दौरान मार्किट में मुजूद नहीं थे, अगर यह हादसा दिन के समय होता तो कई लोगो की जान जा सकती थी। इस आग के कारण काफी नुकसान हुआ है, जिसका अभी अनुमान लगाना मुश्किल है। जैसी तस्वीरें सामने आ रही है उन्हें देख कर ऐसा लग रहा है की इस हादसे में बहुत पड़े पैमाने पर नुकसान हुआ है। देश और दुनिया से जुड़ी अपडेट जानने के लिए हमारे साथ बने रहे।