Home सुर्खियां Fire In Building in Delhi Roshanara Road | बंगश मेट्रो स्टेशल के...

Fire In Building in Delhi Roshanara Road | बंगश मेट्रो स्टेशल के पास रोशनारा रोड पर इमारत में भीषण आग, 5 सेकंड में इमारत जमींदोज

नमस्कार दोस्तों, देश की राजधानी दिल्ली से एक बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है, जी हां दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बता दें कि दिल्ली के पुल बंगश मेट्रो स्टेशल के पास रोशनारा रोड पर बुधवार को एक इमारत में भीषण आग लग गई। आग लगने के कुछ ही मिनटों बाद बहुमंजिला इमारत चंद सेकेंड में भरभरा कर गिर पड़ी। इस पूरी घटना का एक वीडियो सामने आया है जो कि सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है, बताया जा रहा है कि घटनास्थल पर दमकल विभाग के 18 से अधिक गाड़ियां पहुंच चुकी है, बचाव राहत अभियान चलाया जा रहा है।

Gautami Patil MMS Video Leaked on Social Media | जाने कमाई, फीस, फैन फॉलोइंग, परिवार के बारे में !

Watch Video Now Fire In Building in Roshanara Road Near Pul Bangash Metro Station in Delhi News in Hindi | बंगश मेट्रो स्टेशल के पास रोशनारा रोड पर इमारत में भीषण आग, 5 सेकंड में इमारत जमींदोज

Fire In Building in Roshanara Road Near Pul Bangash Metro Station in Delhi

आपकी जानकारी के लिए बता दे की Fire In Building in Delhi का Video जो सामने आया है, उसने स्पष्ट तौर पर देखा जा सकता है कि 3 मंजिला इमारत में भीषण आग लगी हुई है और आग पर काबू पाने के लिए दमकल विभाग के कई अधिकारी आसपास खड़े हुए हैं और कार्य कर रहे हैं। तभी अचानक पूरी इमारत भरभरा कर गिर पड़ती है। दिल्ली पुलिस की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक इस घटना में सभी पूर्ण रूप से सुरक्षित हैं, इतना भयानक हादसा होने के बावजूद समय रहते हुए इमारत से लोगों को बाहर निकाल लिया गया था।

बंगश मेट्रो स्टेशल के पास रोशनारा रोड पर इमारत में भीषण आग, 5 सेकंड में इमारत जमींदोज

अभी जो ताजा जानकारी निकल कर सामने आ रही है उसके मुताबिक दिल्ली के पुल बंगश मेट्रो स्टेशल के पास रोशनारा रोड 3 मंजिला इमारत में आग दोपहर के 12:00 बजे के करीब लगी थी, कि इस बिल्डिंग में जयपुर गोल्डन ट्रांसपोर्ट नामक लॉजिस्टिक फर्म अपना कारोबार चला रही थी। आग लगने की खबर मिलते ही दमकल विभाग की एक टीम मौके पर पहुंच गई थी, बढ़ती आग को देखते हुए दमकल विभाग की 18 गाड़ियों को मौके पर तैनात किया गया और आग पर काबू पाया गया।

Fire In Building in Delhi Reason

इमारत के गिरने से पहले भी दमकल विभाग के अधिकारी आग बुझाने के कार्य में लगे हुए थे, गनीमत यह रही कि समय रहते हुए दमकल विभाग के अधिकारी पीछे हट गई और उनकी जान बच गई। अधिकारियों ने बताया कि 3 मंजिला इमारत मात्र 5 सेकंड में जमींदोज हो गई। आग इतनी भयानक थी कि कई किलोमीटर दूर से भी से आग से उठने वाले धुए को देखा जा सकता था। अधिकारी को कहना है कि अभी तक आग लगने का सही कारण पता नहीं चल पाया है, फ़िलहाल यही माना जा रहा है कि शार्ट सर्किट के कारण आग लगी होगी। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है। दुनिया से जुड़ी तमाम ताजा खबरें पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहे।

Greece Train Accident Live News | ग्रीस में भीषण ट्रेन एक्सीडेंट, 36 लोगों की मौत, 85 से अधिक लोग घायल!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here