नमस्कार दोस्तों। मुंबई से बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है। जी हां दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बता दें कि दक्षिण मुंबई में ब्रीच कैंडी अस्पताल के पास स्थित एक बहुमंजिला रिहायशी इमारत में भीषण आग लग गई। दमकल विभाग के अधिकारियों ने यह जानकारी रविवार को मीडिया को दी है। तो चलिए विस्तार में जानते है क्या हुआ था और कितने जान-माल का नुकसान हुआ है?
Fire broke out on the 12th floor of Mumbai’s ‘Co-operative Housing Society’
अधिकारियों ने मीडिया से बातचीत में बताया कि भूलाभाई देसाई रोड स्थित ब्रीच कैंडी ‘को-ऑपरेटिव हाउसिंग सोसाइटी’ की 12वीं मंजिल पर शनिवार रात 10 बजकर 24 मिनट पर आग लग गई थी, अच्छी खबर यह निकली कर यह सामने आ रही है की इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है। बताया जा रहा है कि दमकलकर्मियों ने इमारत की 12वीं मंजिल पर फंसे एक पुरुष और एक महिला की जान बचाई। अगर समय रहते हुए दमकल विभाग की टीम वहां नहीं पहुंचती तो इन लोगों की जान जा सकती थी।
मुंबई की ‘को-ऑपरेटिव हाउसिंग सोसाइटी’ की 12वीं मंजिल पर लगी आग, एक पुरुष और एक महिला को बचाया।
दमकल विभाग के अधिकारियों ने बताया कि 15 मंजिलों वाली इमारत की 12वीं मंजिल पर आग लगी थी, जो केवल दो फ्लेट तक फैली। जानकारी के लिए बता दें कि आग लगने के कारण रसोई मे रखे दो गैस सिलेंडर में विस्फोट हो गया था।
आग लगने का कारण?
आग लगने की सूचना मिलने के तुरंत बाद दमकल विभाग की 8 गाड़ियों को मौके पर रवाना कर दिया गया था। पानी के बड़े सात टैंकर, अग्निशमन मोटरसाइकिल और अन्य सहायता सहित दमकल कर्मियों के दल मौके पर पहुंचे और रविवार तड़के करीब चार बजे तक आग पर काबू पा लिया गया। अभी फिलहाल आग लगने का सही कारण पता नहीं चल पाया है, फिलहाल यही माना जा रहा है कि शार्ट के कारण यह आग लगी होगी। देश और दुनिया से जुड़ी ताज़ा खबरे पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहे।