नमस्कार दोस्तों, अभी हाल ही में उत्तर प्रदेश (UP) के आजमगढ़ से आग लगने की घटना सामने आ रही है। आग आजमगढ़ के एक लड़की के गोदाम में लग गई। ऐसा बताया जा रहा है आग बहुत भीषण रूप से लगी थी, आग पर काबू पाने के लिए दमकल विभाग की टीम को कई घंटो की कड़ी मस्कत करनी पड़ी। आजकल देश में आए-दिन आग घटना सामने आ रही है, लगातर बढ़ती भीषण गर्मी और उमस से इसकी संभावना और ज्यादा बढ़ा रही है। आग की भयवहता को देखकर लोगो में अफरा-तफरी मच गई थी।
Fire Broke Out in Wooden Godown in Azamgarh | उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ के लकड़ी के गोदाम में लगी भीषण आग
यह घटना आज की है। आग आजमगढ़ के अरबी यूनिवर्सिटी अशरफिया मुबारकपुर के लकड़ी के गोदाम में लग गई। आएग इतनी भयंकर थी की आस-पास के पेड़-पौधे भी धू-धू कर जलने लगे। सुबह जब वहां के छात्रों ने आग को देखा को उन्होंने बाल्टी लेकर आग को भुझाने की कोशिश करने लगे, जब आग उनके काबू से बाहर निकलने लगा तो तुरंत ही दमकल विभाग को जानकारी दी गई। उस गोदाम में खाना बनाने के लिए लकड़िया रखी हुई थी।
उत्तर प्रदेश: आजमगढ़ में एक लकड़ी के गोदाम में भीषण आग लगी। दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद है। आग पर काबू पाने की कोशिश की जारी है। अधिक जानकारी की प्रतिक्षा है। pic.twitter.com/yRKr3Nh3hL
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 29, 2022
आजमगढ़ के लकड़ी के गोदाम में कैसे लगी आग?
अशरफिया यूनिवर्सिटी के डाइनिंग हॉल के लकड़ी रखी हुई थी। लॉकडाउन के 2 सालो के दौरान काफी ज्यादा लड़की इकट्ठा हो गई थी, क्योकि 2 साल के लिए यूनिवर्सिटी बंद हो गई थी। रिपोर्ट की माने तो बीती रात खाना बनने के बाद आग की कोई चिंगारी, उस लकड़ी के गोदाम में चली गई। धीरे-धीरे वो उस छोटी सी चिंगारी में भयावह आग का रूप ले लिया। सुबह जब यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट ने लगी आग को देखा तो उन्होंने आग को भुझाने की कोशिश करने लगे, जहा एक ओर कुछ छात्र आग भुझाने की कोशिश कर रहे थे वही दूसरी तरह अन्य छात्र बची हुई लकड़ियों को बचाकर बहार निकालने की कोशिश कर थे। बताया जा रहा है की इस हादसे में करीब 10 लाख की कीमत की लकड़ियां जलकर रख बन गई।
कई घंटो के बाद आग पर काबू पाया गया
आग की सुचना मिलते ही दमकल विभाग की टीम अपने कर्मचारियों के साथ मौके पर घटनास्थल पर पहुंची। घटनास्थल पर पहुंचाते आग की भयावहता को देखकर दमकल विभाग ने तुरंत की आग पर काबू पाने की कोशिश करने लगे। आग पर काबू पाने के लिए दमकल विभाग को कई घंटे कड़ी मस्कत करनी पड़ी। अभी तक किसी की जान को कोई हानि होने की ख़बर नहीं आई है।