नमस्कार दोस्तो, अभी-अभी की ताजा खबर यह मिल रही है की निठारी नोएडा सेक्टर-31 में हंसराज कॉम्प्लेक्स के बेसमेंट में अचानक आग लग गई है। सूत्रों की माने तो पता चल रहा वह आग बहुत भयानक लग गई है। कॉम्प्लेक्स के चारो ओर धुएं का बादल छा गया है। धुंए की वजह से आस-पास के लोगो को देखने में भी परेशानिओ का सामना करना पड़ रहा है।
Massive Fire at Noida Sector 31 Nithari Market
नोएडा सेक्टर-31 में हंसराज कॉम्प्लेक्स के बेसमेंट में अभी कुछ देर पहले ही भीषण आग लग गई। बताया जा रहा है की जहां पर आग लगी है वहा पर AC के कुछ पार्ट्स और AC रखे हुए से आग लगने की वजह से AC का कम्प्रेशर फट गया है जिसे चारो तरफ धुआँ फ़ैल रहा है। आग कैसे लगी अभी तक इसके पीछे के कारण का पता नहीं चल पाया है, जांच की जा रही जल्द ही आग लगने की वजह पता लगा ली जाएगी।
Massive fire at Noida sector 31. pic.twitter.com/nxlcmoi0gq
— Nirbhay Kumar (@Nirbhay_Kumar1) May 23, 2022
हंसराज कॉम्प्लेक्स में आग लगने के बाद आप-पास के लोगो की प्रतिकिया
हंसराज कॉम्प्लेक्स में लगी अचानक इस भीषण आग ने सब कुछ उथल-पुथल कर दिया। आग लगने की खबर पता चलते ही लोगो में अफरा-तफरी मच गई। आग की लपटे इतनी बड़ी थी की लोगो में डर का माहौल छा गया। लोग अपने आप को सुरक्षित रखने के लिए कॉम्प्लेक्स से दूर हटना लगे। आग से ज़्यादा परेशानी उठते धुँए दे रहे थे, धुआँ आप-पास के पुरे इलाके में फ़ैल गया। मौके पर ही दमकल विभाग को खबर की गई। कुछ ही देर में दमकल विभाग पहुंच गई, और आग बुझाने की अपनी कोशिश शुरू कर दिया।
#Noida निठारी मार्केट में लगी भीषण आग
भीषण आग की चपेट में 8 दुकान
भीषण आग से इलाके में हड़कंप
सेक्टर- 20 थाना के निठारी मार्केट की घटना!@noidapolice @Uppolice @dgpup #Fire #Noida pic.twitter.com/s7Wzar1Hs6— Aslam Khan.journalist (@sherwani_mr) May 23, 2022
मुख्य अग्निशमन अधिकारी अरुण कुमार सिंह का बयान
नोएडा में मुख्य अग्निशमन अधिकारी अरुण कुमार सिंह ने बताया की ‘हम तीन तरफ से आग बुझाने की कोशिश कर रहे है, जैसे ही आग बुझा देंगे उसके बढ़ रेस्क्यू का काम शुरू देंगे। अभी अंदर कितने लोग फंसे है इसकी कोई जानकारी नहीं है।’ उन्होंने यह भी बतया की जहा आग लगी वह पर AC के पार्ट्स और AC रखे हुए थे। आग लगने की वजह से AC का कम्प्रेशर फट गया है और धुआँ फ़ैल गया, जिसकी वजह से अंदर घुसने में मुश्किलें आ रही है। उम्मीद यही की जा रही है की अंदर फंसे लोग सुरक्षित बाहर रेस्क्यू कर लिए जाये। अभी तक जान-माल की हानि कितनी हुई है इसकी कोई जानकारी नहीं मिल पाई है। आशा यही है जल्द ही आग पर काबू पा लिया जाये और रेस्क्यू ऑपरेशन चालू कर दिया जाये।