नमस्कार दोस्तों, दिल्ली से सटे नोएडा से दुखद खबर निकल कर सामने आ रही है, जी हां दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ईकोटेक-3 थाना क्षेत्र में कूलर बनाने वाली एक फैक्टरी में शनिवार की सुबह भीषण आग (Fire Broke Out in Cooler Factory in Noida) लग गई, हालांकि इस हादसे में किसी की जान नहीं गई, लेकिन काफी माल इस हादसे में जलकर खाक हो चुका है। पुलिस अधिकारियों ने यह जानकारी मीडिया के साथ साझा की है।
Fire Broke Out in Cooler Factory in Noida News in Hindi
पुलिस के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक कूलर बनाने वाली फैक्ट्री में लगी आग पर काबू पाने के लिए हम करें बाकी चार गाड़ियों को मौके पर लगाया गया था, कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया है। दमकल विभाग के अधिकारियों ने बताया कि शनिवार सुबह दमकल विभाग को सूचना मिली कि सुत्याना गांव के पास स्थित कूलर बनाने वाली ओसियन मिलर लिमिटेड कंपनी (Ocean Miller Limited Company) में आग लग गई है।
नोएडा में कूलर बनाने वाली फैक्टरी में भीषण आग लगी!
सूचना मिलने के तुरंत बाद दमकल विभाग की 4 गाड़ियों को रवाना कर दिया गया था, घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया, गनीमत यह रही कि इस हादसे में किसी की जान नहीं गई। अभी तक आग लगने का सही कारण पता नहीं चल पाया है, अभी फिलहाल यही माना जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट के कारण यह आग लगी होगी, जांच के बाद ही कुछ स्पष्ट हो पाएगा आग लगने का असल कारण क्या था?
कितनी जान माल का हो नुकसान?
नोएडा के कूलर बनाने वाली फैक्ट्री में भीषण आग लगने के कारण हड़कंप मच गया था, गनीमत यह रही कि रात के समय होने के कारण फैक्ट्री में कोई भी कर्मचारी मौजूद नहीं था अन्यथा काफी जान माल का नुकसान हो सकता था। देश और दुनिया से जुड़ी ताज़ा खबरे पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहे।