नमस्कार दोस्तों, देश की राजधानी दिल्ली के राजौरी गार्डन से दुखद खबर निकल कर सामने आ रही है, जी हां दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बता दें कि राजौरी गार्डन इलाके में आग लग गई। मेरी रिपोर्ट की माने तो आग एक पंडाल में लगी। आग पर काबू पाने के लिए दमकल विभाग की 20 से 23 गाड़ियों को लगाया गया था, फ़िलहाल आग पर काबू पा लिया गया है। दमकल विभाग की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक इस हादसे में कोई जन-हानि नहीं हुई।
Fire Breaks Out in Delhi Rajouri Garden News Watch Video
आपकी जानकारी के लिए बता दे की दिल्ली के राजौरी गार्डन इलाके में देर रात एक पंडाल में आग लग गई थी, इस घटना की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीम घटनास्थल पर पहुंच गई, कड़ी मशक्कत के बाद 20 से 23 गाड़ियों की सहायता से आग पर काबू पाया गया, घटना स्थल पर मौजूद लोगो ने बताया की आग रविवार तड़के 1 बजे लगी थी।
#UPDATE | A fire broke out in a tent house in Rajouri Garden. The fire was declared to be of medium category and 23 fire tenders were engaged in the dousing operation. The fire has now been brought under control. No casualty has been reported: SK Dua, Delhi Fire Service https://t.co/lyPgwjaqQA pic.twitter.com/od1FUHbdfs
— ANI (@ANI) September 3, 2022
राजौरी गार्डन इलाके में देर रात एक पंडाल में आग लग गई!
अभी जो जानकारी निकल कर सामने आ रही है उसके मुताबिक राजौरी गार्डन इलाके में HDFC बैंक के पास विशाल एंक्लेव में एक पंडाल में यह आग लगी थी। दमकल विभाग की 23 गाड़ियों की मद्द्त से कुछ ही देर में आग पर काबू पा लिया गया था, अच्छी खबर यह है कि इस हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।
Fire breaks out in marriage Pandal in Rajouri Garden area.
Thank you @DelhiPolice , Fire brigades & Ambulance staff for ur quick response.🙏pic.twitter.com/KnIiuv0DyN
— Jatin Makol (@JatinMakol) September 3, 2022
Rajouri Garden Fire Reason
अभी तक आग लगने का सही कारण पता नहीं चल पाया है, लेकिन अभी यही माना जा रहा है की शॉर्ट सर्किट के कारण पंडाल में आग लगी होगी ! लेकिन अभी जांच की जा रही और पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है की आग लगने का सही कारण क्या है ? यह एक दुखत खबर है की किसी पंडाल में आग लगी है। अगर यह हादसा दिन में हुआ होता तो कई लोगो की जान जा सकती थी, रात होने के कारण वहा ज्यादा लोग मौजूद नहीं थे, जो मौजूद थे वह समय रहते हुए निकल गए थे। देश और दुनिया से जुड़ी ताज़ा खबरे पढने के लिए हमारे साथ बने रहे।
Rajouri Garden मे शादियों के टेंट में भयंकर आग, दिल्ली सरकार के डिपार्टमेंट DUSIB ने झुग्गी झोपड़ियों के लोगों के विकास के लिए जो जमीन है उन जमीनों को प्राइवेट टेंट हाउस वालो लाखो रुपए किराए पर दिया हुआ, जिस की वजह आज ये भयंकर आग का सामना करना पड़ा राजौरी गार्डन निवासियों को तथा pic.twitter.com/yAzH5F6xGu
— Sumit Kumar Sondhi (@sumitkrsna) September 3, 2022