मध्य प्रदेश Live Updates इंदौर के होटल में लगी भीषण आग, राहत-बचाव का काम जारी मध्य प्रदेश के इंदौर शहर के विजय नगर थाना इलाके में मौजूद एक होटल की बिल्डिंग में भीषण आग लगने की खबर है। जिस होटल में यह भीषण आग लगी है उसका नाम गोल्डन होटल है जिसके इर्द-गिर्द कई बिल्डिंग भी मौजूद है। होटल की बिल्डिंग में लगी भीषण आग को देखते हुए आस-पास की इमारतों को खाली करवाया जा रहा है। आग पर काबू पाने के लिए घटनास्थल पर कई दमकल की गाड़ियां मौजूद है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है की होटल की बिल्डिंग में भीषण आग लगी है। अब तक आग पर काबू नहीं पाया गया है।
इंदौर के विजयनगर स्थित गोल्डन गेट होटल में भीषण आग।
(वीडियो: व्हाट्सऐप से) pic.twitter.com/8nC5Apfjgq— Akhilesh Sharma अखिलेश शर्मा (@akhileshsharma1) October 21, 2019
– दमकल विभाग के साथ पुलिस की टीम भी मौके पर मौजूद है और मामले की जांच कर रही है।
– घटना सुबह करीब 10.30 बजे की है। होटल में अचानक ही आग लग गई कहा जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी है।
– फिलहाल, हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। हालांकि, अनुमान लगाया जा रहा है कि इस घटना में होटल को करोड़ो रुपए का नुकसान हुआ है।
बता दें की इंदौर के गोल्डन होटल में जिस वक्त आग लगी, उस समय होटल की बिल्डिंग में कई लोग मौजूद है थे जिसकी वजह से आग लगने के तुरंत बाद ही अफरातफरी का माहौल बन गया है। जैसे -तैसे लोगों को होटल से सुरक्षित बाहर निकाला गया है। आग पर काबू पाने के लिए दमकल की 4 गाड़िया कड़ी मशकत कर रही है। बता दें की यह होटल रिहायशी इलाके में स्थित है जिसे चारो तरफ कई बिल्डिंग भी है। एतिहातन आस-पास की इमारतों को भी खाली करवा लिया गया है।
ऐसा बताया जा रहा है की होटल का अधिकतर हिस्सा लकड़ी से बना हुआ है। ऐसे में भीषण आग लग्न लाजमी है। आग इतनी भीषण है की इसके धुएं के गुब्बारे दूर से देखे जा सकते है। पुलिस और दमकल कर्मी राहत बचाव के काम में जुटे हुए है। अभी आग लगने की वजह का पता नहीं चल सका है।