नमस्कार दोस्तों, हैदराबाद से आग लगने (Fire Accident in Secunderabad Hyderabad) को दुखद खबर निकल के सामने आ रही है, जी हां दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बता दे की हैदराबाद के सिकंदराबाद में देर रात एक बहुमंजिला व्यवसायिक परिसर में भीषण आग लग गई, इस हादसे में 4 महिला सहित कम से कम 6 लोगों की मृत्यु हो चुकी है। अभी तो ताजा जानकारी निकलकर सामने आ रही है उसके मुताबिक स्वप्नलोक कॉम्प्लेक्स में आग रात करीब 8 बजे आग लगी थी।
Fire Accident in Secunderabad Hyderabad News in Hindi
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक Fire Accident in Secunderabad में मरने वालों की पहचान शिवा, प्रशांत, प्रमिला, श्रावणी, वेनेला और त्रिवेणी के रूप में हुई है। पुलिस अधिकारी ने मीडिया से बातचीत में बताया कि मौत का कारण धुएं में सांस लेना हो सकता है। हालांकि अभी आग लगने का सही कारण पता नहीं चल पाया है, जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि आग लगने का सही कारण क्या था? फिलहाल यही माना जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट के कारण यह आग लगी होंगी।
Fire breaks out at Swapnalok complex Secunderabad @TelanganaFire fighters pressed into service pic.twitter.com/QhuXsJClpV
— S.M. Bilal (@Bilaljourno) March 16, 2023
सिकंदराबाद के बहुमंजिला कॉम्प्लेक्स में लगी भीषण आग, 4 महिलाओं समेत 6 की मौत
पुलिस अधिकारियों को कहना है कि “हमें सूचना मिली है कि छह लोगों की मौत हुई है।” फिलहाल आग पर पूरी तरह से नियंत्रण पाया जा चुका है। Secunderabad Fire में घायल हुए 12 लोगों को अलग-अलग अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जिसमें से छह लोगों की अस्पताल में इलाज के दौरान मृत्यु हो गई, जबकि कुछ का इलाज अभी जारी जिसमें से कुछ की स्थिति गंभीर बताई जा रही है।
पीड़ित कहा के रहने वाले थे ?
पुलिस को शुरुआती जांच में पता चला है कि पीड़ित तेलंगाना के वारंगल और खम्मम जिलों के थे। वे एक मार्केटिंग कंपनी में कार्यरत थे, जिसका परिसर में एक कार्यालय था। आग लगने की कई तस्वीरें और वीडियो सामने आई है जोकि हैरान करने वाली है। देश और दुनिया से जुड़ी ताज़ा खबरे पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहे।